अमित शाह ने ‘ऑपरेशन महादेव’ को अंजाम देने वाले बहादुर जवानों को किया सम्मानित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों को ‘ऑपरेशन महादेव’ में मार गिराने वाले भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर जवानों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया

Aug 27, 2025 - 16:25
 0  3
अमित शाह ने ‘ऑपरेशन महादेव’ को अंजाम देने वाले बहादुर जवानों को किया सम्मानित

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली     27-08-2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों को ‘ऑपरेशन महादेव’ में मार गिराने वाले भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर जवानों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। 

अमित शाह ने यहां एक कार्यक्रम में इन जवानों को सम्मानित किया तथा देशवासियों के मन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने के लिए सभी सुरक्षाबलों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के इसी विश्वास के आधार पर भारत हर क्षेत्र में शीर्ष पर रहने की दिशा में बढ रहा है। 

गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और आपरेशन महादेव की सफलता पर पक्ष, विपक्ष सहित समूचे देश में आनंद और उत्साह के साथ-साथ सुरक्षा बलों के प्रति अभिनंदन का भाव था। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव ने आतंकवादियों के आकाओं को साफ – साफ बता दिया है कि भारत के नागरिकों के जीवन से खेलने का अंजाम क्या होता है। 

इन दोनों ऑपरेशनों ने यह भी साबित कर दिया है कि आतंकवादी चाहे कितने भी तरीके और रणनीति बदलें लेकिन यदि वे भारत को आहत करेंगे तो वे अब बच नहीं सकते। आतंकवाद रोधी अभियानों में जम्मू कश्मीर पुलिस की बढती भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ आतंक के विरुद्ध लड़ाई में अब जम्मू-कश्मीर पुलिस भी आगे रहती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow