आपदा प्रभावितों के लिए 5,91,73,991 रूपए विशेष राहत पैकेज की अतिरिक्त ग्रांट जारी
जिला शिमला में बीते वर्ष आपदा प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज जारी किया गया था जिसके तहत राहत राशि प्राप्त करने से छूटे प्रभावितों के लिए अतिरिक्त ग्रांट जारी कर की गई है। विशेष राहत पैकेज की अतिरिक्त ग्रांट उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल, रोहड़ू, रामपुर, ठियोग, शिमला ग्रामीण, कुमारसैन और कोटखाई को जारी की गई है
जिला शिमला में बीते वर्ष आपदा प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज जारी किया गया था जिसके तहत राहत राशि प्राप्त करने से छूटे प्रभावितों के लिए अतिरिक्त ग्रांट जारी कर की गई है। विशेष राहत पैकेज की अतिरिक्त ग्रांट उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल, रोहड़ू, रामपुर, ठियोग, शिमला ग्रामीण, कुमारसैन और कोटखाई को जारी की गई है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि बीते वर्ष आई आपदा के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज जारी किया गया था। इसी के तहत जिला में कुछ प्रभावित छूट गए थे, उनके लिए अतिरिक्त ग्रांट जारी कर दी गई है। प्रभावित अपने संबंधित उपमंडल दण्डाधिकारी या तहसील कार्यालय में जानकारी ले सकते है। जिला के आठ उपमंडल दण्डाधिकारियों को 5,91,73,991 रुपए की ग्रांट जारी कर दी गई है।
What's Your Reaction?