उपायुक्त ने मानसून को लेकर ठियोग उपमंडल की तैयारियों का लिया जायजा
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी के साथ ठियोग में उपमण्डल स्तर के अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-07-2025
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी के साथ ठियोग में उपमण्डल स्तर के अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। अनुपम कश्यप ने कहा कि मानसून के दौरान ठियोग उपमंडल में पुलिस का त्वरित प्रतिक्रिया दल ठियोग पुलिस थाना में तथा होमगार्ड का त्वरित प्रतिक्रिया दल होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र पराला में 24x7 तैनात रहेगा।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी पटवारी और पंचायत सचिव को मानसून में अपना स्टेशन न छोड़ने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून में उपमंडल के सभी अधिकारी तत्पर रहें और प्रधानों के साथ निरंतर संपर्क में रहे। इसके अतिरिक्त, मानसून में जहाँ भी लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है उसका तुरंत समाधान करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान सभी प्रतिक्रिया एजेंसियों की प्रतिक्रिया त्वरित होनी। विकास अधिकारी को स्वयं सेवियों की सूची उपमंडल दण्डाधिकारी और उप-पुलिस अधीक्षक के साथ साझा करने के निर्देश दिए ताकि आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों में उनकी मदद ली जा सके।
इसी प्रकार, उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी को सभी सरकारी और निजी एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जो निरंतर एम्बुलेंस चालकों के संपर्क में रहेंगे। उन्होंने लोक निर्माण, जल शक्ति और विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान बाधित सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने को कहा।
उन्होंने कहा कि यह सभी विभाग अपनी मशीनरी को संवेदनशील स्थानों के नजदीक तैयार रखें ताकि जरुरत पड़ने पर तुरंत उनकी सहायता ली जा सके। बैठक में उपमण्डल दण्डाधिकारी ठियोग डॉ मेजर शशांक गुप्ता, उप-पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी जगदीप सहित अन्य सभी विभागों के उपमण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






