एपीएमसी हमीरपुर ने आपदा राहत कोष के लिए सीएम को सौंपा 2.51 लाख का चेक

कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) हमीरपुर के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अजय शर्मा की अगुवाई में शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ भेंट की और आपदा राहत कोष के लिए समिति की ओर से 2.51 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा

Oct 27, 2025 - 15:56
Oct 27, 2025 - 15:57
 0  9
एपीएमसी हमीरपुर ने आपदा राहत कोष के लिए सीएम को सौंपा 2.51 लाख का चेक

एपीएमसी की विभिन्न गतिविधियों और प्रस्तावित सब्जी मंडियों के बारे में भी की चर्चा

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   27-10-2025

कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) हमीरपुर के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अजय शर्मा की अगुवाई में शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ भेंट की और आपदा राहत कोष के लिए समिति की ओर से 2.51 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा।
 
मुख्यमंत्री ने एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, अन्य मनोनीत सदस्यों विजय बन्याल, नीलम ठाकुर, रमेश पराशर, सुनील कुमार, दीप कुमार, केवल शर्मा और अन्य सदस्यों से जिला हमीरपुर में एपीएमसी की विभिन्न गतिविधियों एवं प्रस्तावित योजनाओं पर व्यापक चर्चा की।
 
अजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में फोरलेन हाईवे के आसपास प्रस्तावित सब्जी मंडी के निर्माण को लेकर एपीएमसी के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने नादौन में प्रस्तावित अनाज मंडी और कोल्ड स्टोर के निर्माण की संभावनाओं पर भी एपीएमसी के पदाधिकारियों से रिपोर्ट ली। 

एपीएमसी अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला हमीरपुर में प्रस्तावित इन बड़ी परियोजनाओं से संबंधित सभी आवश्यक औपचारिकताओं एवं प्रक्रियाओं को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने एपीएमसी को व्यावसायिक गतिविधियों का विस्तार करने तथा किसानों-बागवानों के लिए आवश्यक सुविधाओं का प्रावधान करने के निर्देश भी दिए, ताकि किसानों-बागवानों की फसलों का सही विपणन सुनिश्चित हो सके और उन्हें अपने घर के पास ही अच्छे दाम मिल सकें।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow