किसान कल्याण केंद्रित होनी चाहिए अनुसंधान एवं प्रसार गतिविधियां : डॉ. अशोक पांडा
चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक पांडा ने कृषि विज्ञान केंद्र एवं अनुसंधान केंद्र के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान धौलाकुंआ केंद्र पर चल रही विभिन्न अनुसंधान एवं प्रसार गतिविधियां का निरीक्षण किया
 
                                यंगवार्ता न्यूज़ - धौलाकुंआ 31-10-2025
चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक पांडा ने कृषि विज्ञान केंद्र एवं अनुसंधान केंद्र के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान धौलाकुंआ केंद्र पर चल रही विभिन्न अनुसंधान एवं प्रसार गतिविधियां का निरीक्षण किया और कृषि वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को सतत् निष्ठा और समर्पण भाव के साथ साथ किसान कल्याण के सामाजिक दायित्व अनुसार कार्य करने बारे दिशानिर्देश दिए।
कुलपति ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने दायित्वों और कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन के बारे में जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के हितों के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। केंद्र में वैज्ञानिकों की कमी को भी सरकार के सहयोग से जल्दी ही दूर करने के प्रयास किए जाएंगे ताकि अनुसंधान एवं प्रसार कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सके।
किसानों की भलाई के लिए उन्नत फसलों के बीज उत्पादन की दिशा में कृषि विभाग के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाई जाएगी ताकि किसानों को जलवायु अनुकूल और अधिक उत्पादन देने में सक्षम किस्मों का बीज उपलब्ध करवाया जा सके।
कोलर गांव के प्रगतिशील कृषि उद्यमी गिरधारी लाल की चंदन नर्सरी के भ्रमण के दौरान कुलपति ने औषधीय उत्पादों और प्राकृतिक खेती आधारित गतिविधियों का जायजा लेते हुए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कृषि विश्वविद्यालय द्वारा तकनीकी सहयोग का आशवासन दिया।
कुलपति के दौरे के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र और अनुसंधान केंद्र, धौलाकुंआ के प्रभारी एवं सहनिदेशक डॉ. पंकज मित्तल, अन्य वैज्ञानिक और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 



 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            