जनता के पैसे का दुरुपयोग, नेशनल हेराल्ड को करोड़ों का विज्ञापन : डॉ जनक राज
भाजपा के विधायक डॉ जनक राज ने वर्तमान कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा अगर सरकार को किसी भी समाचार अभिकर्तत्व को विज्ञापन जारी करना होता है तो उसके कोई नियम तो होते ही होंगे

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-04-2025
भाजपा के विधायक डॉ जनक राज ने वर्तमान कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा अगर सरकार को किसी भी समाचार अभिकर्तत्व को विज्ञापन जारी करना होता है तो उसके कोई नियम तो होते ही होंगे।
जिस प्रकार से वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने परिवार के समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड को 2 करोड़ से अधिक की राशि जारी करी है, इससे सरकार की कार्यप्रणाली पर अनेकों सवाल खड़े हो जाते है।
उन्होंने कहा कि दुख की बात तो यह है कि इस परिवार के समाचार पत्र की एक भी कॉपी हिमाचल प्रदेश नहीं आती और हिमाचल की जनता को पता भी नहीं कि इस प्रकार का कोई समाचार पत्र हिमाचल प्रदेश में प्रकाशित होता भी है या आता भी है।
उसके बावजूद इतनी बड़ी विज्ञापन राशि सरकार द्वारा इस समाचार पत्र को दी जाती है यह उचित नहीं है। हिमाचल प्रदेश के राजकीय समाचार पत्र भी है, अगर उसको वर्तमान सरकार ने इस विज्ञान राशि से बल दिया होता तो आत्मनिर्भर हिमाचल का सच्चा उदाहरण सामने आता।
उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी को बताना चाहते हैं की जो पैसा अपने इस न्यूज़ पेपर को दिया, वह पैसा जनता का है ना कि आपका और यह जनता के पैसे के दुरुपयोग का स्पष्ट मामला है।
What's Your Reaction?






