जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता की अध्यक्षता में दो दिवसीय थैरेपीयूटिक कैंप का समापन 

दो दिवसीय थैरेपीयूटिक कैंप का समापन जिला शिक्षा उपनिदेशक क्वालिटी एवं जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया|उन्होंने सभी दिव्यांग बालकों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

Feb 15, 2025 - 19:41
 0  12
जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता की अध्यक्षता में दो दिवसीय थैरेपीयूटिक कैंप का समापन 

यंगवार्ता न्यूज़ -    नाहन   15-02-2025

दो दिवसीय थैरेपीयूटिक कैंप का समापन जिला शिक्षा उपनिदेशक क्वालिटी एवं जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया|उन्होंने सभी दिव्यांग बालकों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा जिसके अंदर किसी भी प्रकार की प्रतिभा है उसकी प्रतिभा में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। 

बच्चों की प्रतिभा को निखारने में हम पूर्ण सहयोग करेंगे |जिला शिक्षा उपनिदेशक ( उच्च शिक्षा) श्री हिमेंद्र बाली जी ने सभी को दिशा निर्देश दिए एवं समावेशी शिक्षा से जुड़ने पर जोर दिया| साथ ही उन्होंने कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है विशिष्ट बालक प्रतिभाशाली बालक ही हैं जिला समन्वयक आई ई डी श्रीमती शिवानी थापा का एवं आई ई डी एस एस डा मुनेश शर्मा ने बताया कि समग्र शिक्षा सिरमौर द्वारा आयोजित थैरेपीयूटिक कैंप आज संपन्न हुआ। 

इस कैंप में लगभग 50 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया| जिनकी थेरेपी डॉक्टर वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज से आए थैरेपिस्ट श्री रॉकी चौधरी ,आस्था स्कूल से श्री नजिफ अहमद और आईजीएमसी शिमला से मिस अंकिता ने सभी बालों को थेरेपी दी|  

इस अवसर पर जिला शिक्षा उप निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) राजीव ठाकुर, संस्थान के वित्त अनुभाग अधिकारी अरुण शर्मा प्रवक्ता संस्थान की प्रवक्पूनम गुप्ता नीतू तोमर विशेष अध्यापक, सुषमा ठाकुर भारती एवं विवेकानंद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow