दिवाली के लिए 26 अक्तूबर से मिल्क फेड के 28 स्टॉलों पर उपलब्ध होगी मिठाइयां
दिवाली के लिए मिल्क फेडरेशन 26 अक्तूबर से प्रदेश भर में 28 स्टॉल पर 13 तरह की मिठाइयां उपलब्ध करवाएगा। इस साल शुगर फ्री मिल्क केक, कोकोनट बर्फी और पहाड़ी बर्फी भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जाएगी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-10-2024
दिवाली के लिए मिल्क फेडरेशन 26 अक्तूबर से प्रदेश भर में 28 स्टॉल पर 13 तरह की मिठाइयां उपलब्ध करवाएगा। इस साल शुगर फ्री मिल्क केक, कोकोनट बर्फी और पहाड़ी बर्फी भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जाएगी। 400 ग्राम और 800 ग्राम की पैकिंग में मिठाइयां मिलेंगी। फेडरेशन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।
माहदाल पिन्नी 400 ग्राम पैकिंग 275 और 800 ग्राम पैकिंग 495 रुपये, पंजीरी 400 ग्राम पैकिंग 290 और 800 ग्राम पैकिंग 570 रुपये दाम तय किया गया है। मिल्क केक, ब्राउन पेड़ा, सोन पापड़ी/पतीसा, कोकोनट बर्फी, रोस्टेड चना बर्फी और पहाड़ी बर्फी 400 ग्राम पैकिंग 275 और 800 ग्राम पैकिंग 495 में उपलब्ध होगी। मोतीचूर लड्डू 400 ग्राम पैकिंग 200 रुपये और 800 ग्राम पैकिंग 350 रुपये में उपलब्ध होगी।
शुगर फ्री मिठाइयों में 400 ग्राम मिल्क केक, कोकोनट बर्फी और पहाड़ी बर्फी 370 रुपये में 400 ग्राम की पैकिंग में मिलेगी। ड्राई फ्रूट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के चलते इस साल पंजीरी और काजू बर्फी के दाम में 75 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। हिमफेड ने दिवाली पर उपहार देने के लिए सेलिब्रेशन और गिफ्ट पैक भी तैयार किए हैं।
800 ग्राम का सेलिब्रेशन पैक 550 रुपये, रसगुला और गुलाब जामुन की एक-एक किलो की पैकिंग 240 रुपये में मिलेगी। इसके अलावा 620 और 1000 रुपये में गिफ्ट पैक भी तैयार किए गए हैं। 620 रुपये वाले गिफ्ट पैक में गुलाब जामुन, ब्राउन पेड़ा और कुकीज जबकि 1000 रुपये के गिफ्ट पैक में गुलाब जामुन, रोस्टेड चना बर्फी, काजू बर्फी, ड्राई फ्रूट और बिस्कुट उपलब्ध होंगे।
What's Your Reaction?