पावंटा साहिब में सिखों के छठे गुरु हर गोबिंद साहिब का प्रकाश उत्सव धूमधाम से आयोजित 

Jun 23, 2024 - 11:14
 0  10
पावंटा साहिब में सिखों के छठे गुरु हर गोबिंद साहिब का प्रकाश उत्सव धूमधाम से आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    23-06-2024

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में सिखों के छठे गुरु गुरु हरगोबिंद साहिब महाराज का प्रकाश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया । यहां गुरुद्वारा परिसर में बड़ी संख्या में हरियाणा पंजाब दिल्ली समय अन्य राज्यों से संगतों ने पहुंच कर शीश नवाया। 

इस दौरान गुरुद्वारा परिसर में प्रातः काल से देर रात तक कीर्तन ठाढ़ी दरबार समेत विशेष कवि दरबार आयोजित हुआ । जिसमें बाहरी राज्यों से पंथप्रसिद्ध रागी जत्थों समेत कवियों ने भाग लिया और अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस दौरान यहां गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा संगतों के लिए विशेष प्रबंध किए गए।

मीडिया से रूबरू हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब के प्रबंधक जागीर सिंह ने बताया कि गुरु हरगोबिंद साहिब महाराज एवं भगत कबीर जी का प्रकाश उत्सव हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गुरु हरगोबिंद साहिब महाराज के प्रकाश उत्सव को लेकर गुरुद्वारा गुरुद्वारा परिसर में कीर्तन ठाढ़ी दरबार समेत विशेष कवि दरबार आयोजित हुए। 

जिसमें राजी जाटों समेत कइयों ने अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से गुरु हरगोबिंद साहिब महाराज द्वारा बताएं उपदेशों को संगतो को श्रवण करवाया। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में शीश नवाया है जिनके रहने खाने समेत ठहरने की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बाइट :- जगीर सिंह, प्रबन्धक गुरूद्वरा पांवटा साहिब

मीडिया से रूबरू हुए कवि दरबार में अपनी हाजिरी लगवाने पहुंचे पंथप्रसिद्ध कवि हरि सिंह जाचक व अवतार सिंह तारी ने बताया कि आज गुरु हरगोबिंद साहिब महाराज जी के  प्रकाश उत्सव को समर्पित विशेष कवि दरबार आयोजित हो रहा है । 

जिसमें भाग लेने के लिए वह अमृतसर व लुधियाना से पहुंचे हैं । गुरु हरगोबिंद साहब महाराज जी के जीवन पर उन्होंने अपनी रचनाएं लिखी हैं और कवि दरबार में पेश की है। उन्होंने बबताया कि इसके अलावा हर पुर्णिमा पर गुरुद्वारा पांवटा साहिब में कवि दरबार आयोजित होता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow