बंद सड़क खोलने में नहीं बरती गई कोई ढिलाई , मरीज को सुरक्षा के साथ भेजा गया मंडी अस्पताल

किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर बनाला के पास गत बुधवार रात लगभग 8:30 बजे भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। इस दौरान सड़क खोलने में ढिलाई बरतने के आरोपों पर स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मौके पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी तुरंत पहुंच गए थे। एसडीएम बालीचौकी देवीराम ने बताया कि वे तहसीलदार औट और थाना प्रभारी औट के साथ घटनास्थल पर मौजूद थे। इसी बीच एक एंबुलेंस वहां पहुंची, जिसमें एक मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा था

Aug 28, 2025 - 18:54
 0  4
बंद सड़क खोलने में नहीं बरती गई कोई ढिलाई , मरीज को सुरक्षा के साथ भेजा गया मंडी अस्पताल

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  28-08-2025
किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर बनाला के पास गत बुधवार रात लगभग 8:30 बजे भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। इस दौरान सड़क खोलने में ढिलाई बरतने के आरोपों पर स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मौके पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी तुरंत पहुंच गए थे। एसडीएम बालीचौकी देवीराम ने बताया कि वे तहसीलदार औट और थाना प्रभारी औट के साथ घटनास्थल पर मौजूद थे। इसी बीच एक एंबुलेंस वहां पहुंची, जिसमें एक मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा था। 
मरीज के परिजन नरेश कुमार, निवासी बंजार ने तत्काल मलबा हटाने की मांग की, लेकिन लगातार पत्थर गिरने के कारण उस समय मार्ग से मलबा साफ करना सुरक्षित नहीं था। अधिकारियों ने मरीज को मंडी अस्पताल ले जाने की सलाह दी, जबकि परिजन कुल्लू ले जाने पर अड़े रहे। अंततः सहमति इस पर बनी कि मरीज को मंडी अस्पताल भेजा जाएगा और एंबुलेंस के साथ पुलिस एस्कॉर्ट प्रदान किया जाएगा। 
प्रशासन की ओर से तुरंत व्यवस्था की गई और थलौट थाना के हेड कांस्टेबल गुलजार एंबुलेंस के साथ भेजे गए, ताकि मरीज सुरक्षित रूप से मंडी अस्पताल पहुंच सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन संबंधित विभागों और एजेंसियों के साथ मिलकर यहां विकट परिस्थितियों में दिन-रात बहाली कार्य में जुटा हुआ है। उन्होंने लोगों से इसमें सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow