भाजपा के पांचो उम्मीदवारों को रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने किया समर्थन

फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा हरिद्वार प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन

Apr 8, 2024 - 11:39
 0  83
भाजपा के पांचो उम्मीदवारों को रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने किया समर्थन

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार   08-04-2024

फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा हरिद्वार प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। 

पत्रकार वार्ता में प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पांचो लोकसभा प्रत्याशी.हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पौड़ी गढ़वाल से अनिल बलूनी, अल्मोड़ा से अजय टम्टा, टिहरी गढ़वाल से माला लक्ष्मी शाह भाजपा के पांचो उम्मीदवारों को अपने खुले समर्थन की घोषणा करते हुए भाजपा के पांचो प्रत्याशियों को रेडी पटरी के लघु व्यापारी अपने मतों का सही उपयोग करते हुए विजय श्री दिलाने में एक एम भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड की सवा करोड़ की आबादी में लगभग 8 से 10 लाख रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी है जो फुटपाथ पर कारोबार कर अपने परिवार का  पालन पोषण कर अपनी जीविका का संचालन करते चले आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 से 24 तक के अपने कुशल कार्यकाल में भारतवर्ष के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को मुख्य धारा में लाने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। 

जिसके तहत उत्तराखंड के सभी नगर निकायों में उत्तराखंड सरकार द्वारा केंद्र की योजनाओं का क्रियान्वन कर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सरकार के संरक्षण में वेंडिंग जोन होकिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया  गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़े व सर्वे के अनुसार उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना स्वनिधि योजना के तहत 4 से 5 लाख रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लाभार्थी बन चुके हैं।

उन्होंने कहा तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए लोकसभा में उत्तराखंड के भाजपा के पांचो उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए भाजपा के समर्थन में प्रचार प्रसार कर जन जागरण अभियान जारी रहेंगे।

प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष पंडित मनीष शर्मा, जिला महामंत्री रणवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जय भगवान सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी समस्त सदस्य सुनिल कुकरेती, कमल सिंह, हेमू शर्मा, धर्मपाल सिंह, नम्रता सरकार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow