हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, जानिए कब से होंगी परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 की समय सारिणी जारी कर दी है। कार्यक्रम के अनुसार, नियमित और राज्य ओपन स्कूल (SOS) के छात्रों के लिए HPBOSE 10वीं की परीक्षा 4 मार्च से 22 मार्च तक होगी

Dec 31, 2024 - 14:45
 0  37
हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, जानिए कब से होंगी परीक्षाएं

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    31-12-2024

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 की समय सारिणी जारी कर दी है। कार्यक्रम के अनुसार, नियमित और राज्य ओपन स्कूल (SOS) के छात्रों के लिए HPBOSE 10वीं की परीक्षा 4 मार्च से 22 मार्च तक होगी।

जो छात्र हिमाचल बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट (hpbose.org) के माध्यम से डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च से 29 मार्च तक होगी। एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। पेंटिंग, ग्राफिक्स, मूर्तिकला और एप्लाइड आर्ट्स सहित ललित कला स्ट्रीम के छात्रों के लिए परीक्षा सुबह 8:45 बजे से 10 बजे तक होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow