अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में कार सवार युवक की मौत
पर्यटन नगरी धर्मशाला में शिक्षा बोर्ड के समीप बुधवार देर रात एक दर्दनाक सडक़ हादसा पेश आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल
यंगवार्ता न्यूज़ - धमर्शाला 09-01-2026
पर्यटन नगरी धर्मशाला में शिक्षा बोर्ड के समीप बुधवार देर रात एक दर्दनाक सडक़ हादसा पेश आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मृतक की पहचान आदर्श बैंस (पुत्र अशोक कुमार, निवासी गांव जटेहड़, सकोह) के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में घायल अर्चित राणा ने बताया कि वह अपने साथियों आदित्य चौधरी, आदर्श बैंस और अथर्व गुलेरिया के साथ कार में सवार होकर धर्मशाला बाजार से सकोह की तरफ जा रहे थे।
रात करीब 11:40 बजे जब वे शिक्षा बोर्ड कार्यालय के पास पहंँचे, तो चालक आदित्य चौधरी ने तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ी से निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने आदर्श बैंस को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों—अर्चित राणा, आदित्य चौधरी और अथर्व गुलेरिया का उपचार जारी है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता अर्चित राणा के बयान के आधार पर आरोपी चालक आदित्य चौधरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (तेज रफ्तारी), 125 (लापरवाही से चोट पहुँचाना) और 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मुकदमा नंबर 08/2026 दर्ज कर लिया गया है।
What's Your Reaction?

