आनी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा दुग्ध उत्पादन,स्थानीय लोगों को दिया जाएगा मिल्क चिलिंग प्लांट का काम
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि आनी क्षेत्र दुग्ध उत्पादन में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आनी में मिल्क चिलिंग प्लांट का काम स्थानीय लोगों को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी भाजपा विधायक लोकेंद्र कुमार की ओर से नियम 62 के तहत लाए गए ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के जवाब में दी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-08-2025
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि आनी क्षेत्र दुग्ध उत्पादन में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आनी में मिल्क चिलिंग प्लांट का काम स्थानीय लोगों को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी भाजपा विधायक लोकेंद्र कुमार की ओर से नियम 62 के तहत लाए गए ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के जवाब में दी।
लोकेंद्र ने सरकार के ध्यान में लाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में दुग्ध चिलिंग प्लांट की तकनीकी खराबी से हजारों लीटर दूध बर्बाद हुआ है। इस कारण उसे नाले में फेंक दिया गया। इससे पहले कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि इसको लेकर समिति के सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है। चंद्र ने कहा कि द शमशेर महादेव सहकारी समिति कराणा को 1,32,289 रुपये की कमीशन दी गई है।
18 अगस्त को बल्क कूलर मिल्क में खराबी आ गई। इस दौरान मेकेनिक को बुलाया गया, लेकिन वह प्लांट को ठीक नहीं कर पाया। दूध खराब न हो इसके चलते इस दूध को दुग्ध अभिशीतन केंद्र हरिपुर भेजा गया। वहां पर दूध की गुणवत्ता जांच के बाद पता चला कि दूध खराब हो गया।
What's Your Reaction?






