उफनती नदी के साथ खाईनुमा रास्ते से गुजर रहे रेणुकाजी के क्यारी गांव के छात्र

यंगवार्ता न्यूज़ - रेणुका जी 25-08-2025
सिरमौर जिला के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र व पांवटा साहिब विकास खंड के क्यारी व डडवा गांव के छात्र इन दिनों गिरी नदी के ऊपर से गुजर रहे ढांक अथवा खाईनुमा रास्ते से जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने पर मजबूर हैं।
स्थानीय नेताओं सरकार व प्रशासन व सरकार के दावों की पोल खोलती यह तस्वीरें इसलिए भी चर्चा में है। क्योंकि 3 दिन पहले रेणुका जी केविधायक रहे हिमाचल निर्माता कहलाने वाले डॉ यशवंत परमार के लिए Bharat Ratna की मांग करने संबंधी प्रस्ताव विधानसभा द्वारा पारित किया गया है।
उनका यह हल्का अब तक NH तो दूर State Highway से भी नहीं जुड़ सका है। पंचायत द्वारा बनाई गई क्यारी गांव कच्ची सड़क हर बार बरसात में इस तरह टूट जाती है और फिर बजट मिलने पर काफी समय बाद इसकी मुरम्मत होती है।
ग्राम पंचायत छ्छेती के प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि इस सड़क को PWD के माध्यम से बनाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका और जिसे मंजूरी मिलने के बाद यहां पक्की व बंद न होने सड़क बन सकेगी।
What's Your Reaction?






