एसपी के आरोपों के बाद सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन कटघरे में : त्रिलोक कपूर

हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि एसपी शिमला के आरोपों के बाद सरकार के व्यवस्था परिवर्तन ओर विमल नेगी की मौत की जांच की कलेई खुलकर सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि विमल नेगी मौत की जांच को लेकर एसपी द्वारा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के ख़िलाफ़ जो गंभीर आरोप लगाए गए हैं उससे सरकार खुद कटघरे मे खड़ी हो गई है।

May 25, 2025 - 19:37
 0  8
एसपी के आरोपों के बाद सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन कटघरे में : त्रिलोक कपूर

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  25-05-2025

हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि एसपी शिमला के आरोपों के बाद सरकार के व्यवस्था परिवर्तन ओर विमल नेगी की मौत की जांच की कलेई खुलकर सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि विमल नेगी मौत की जांच को लेकर एसपी द्वारा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के ख़िलाफ़ जो गंभीर आरोप लगाए गए हैं उससे सरकार खुद कटघरे मे खड़ी हो गई है। भाजपा लगातार विमल नेगी की मौत की जांच को सीबीआई को सौंपने की मांग करती आ रही थी, जबकि इस मामले में सुक्खू सरकार की नियत में खोट नज़र आ रहा था। 
उन्होंने कहा हाईकोर्ट द्वारा इस मामले की जांच सीबीआई को देने के बाद हिमाचल पुलिस महकमे में जो उथल-पुथल का दौर शुरु हुआ है, इससे साफ है कि विमल नेगी की मौत की जांच में भारी अनिमयताएं बरती गई है। उन्होंने कहा कि सच्चाई को ज्यादा दिनों तक छुपाया नहीं जा सकता, वे सामने आ ही जाती है। त्रिलोक कपूर ने कहा कि उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की पहले ही देश भर में जग हंसाई होती रही तथा अब सरकार का पुलिस मेहकमा भी इसी दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि एसपी का यह आरोप कि उन्होंने एक संवेदनशील मामले की निष्पक्ष जांच की, लेकिन डीजीपी द्वारा इस संबंध में जो हलफनामा दायर किया गया, वह गैर-जिम्मेदारा था तथा अदालत को गुमराह करना था। 
इससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। क्या विमल नेगी मामले में सरकार गंभीर नहीं थी? क्या जांच में लापरवाही रही? क्या सरकार नहीं चाहती थी कि सच्चाई जनता के सामने आए? सरकार ने सीबीआई को जांच क्यों नहीं सौंपी? एक अन्य आरोप कि डीजीपी ने जांच को अपने पसंदीदा अधिकारियों को सौंपकर उसकी दिशा मोड़ने की कोशिश की और अदालत में भ्रामक हलफनामे जमा किए। 
वर्तमान डीजीपी ने अपने अधिकारियों पर झूठी रिपोर्ट तैयार करने का दबाव डाला, यह सब किसके इशारे पर हुआ सुक्खू सरकार को इसका जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि एसपी के आरोपों के बाद सरकार मुहं क्यों छुपा रही है? ऐसे कई सवाल है जिनका सच जनता के सामने आने वाला है। त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता पर कब्जा किए ढाई साल का समय बीत चुका है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि अभी तक यह सरकार प्रदेश में ही खड़ी नहीं हो पाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow