यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 11-11-2025
हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि देवभूमि की बेटियां अब प्रदेश का नहीं , बल्कि देश का प्रतिनिधित्व करेगी। यह बात गुरु की नगरी पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव और जिला सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने कही। कुलदीप राणा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हिमाचल प्रदेश की पांच बेटियां देश की कबड्डी टीम में शामिल हुई है। उन्होंने कहा कि उसे भी अधिक गौरव की बात यह है कि देश के कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व हिमाचल प्रदेश की बेटियां करेगी। कुलदीप राणा ने कहा कि हिमाचल की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रदेश की बेटियां वास्तव में ही अनमोल है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियों ने बेटी है अनमोल के मायने सार्थक करते हुए न केवल राष्ट्रीय स्तर पर , बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी काबिलियत का लोहा बनवाया है। कुलदीप राणा ने कहा कि बांग्लादेश के ढाका में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में देश की टीम में पांच बेटियां हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखती है। इन पांच में से भी तीन महिला खिलाड़ी जिला सिरमौर के गिरिपार के शिलाई क्षेत्र की है जो जिला सिरमौर के लिए गर्व की बात है। कुलदीप राणा ने कहा कि विकट परिस्थितियों के बावजूद भी जिला सिरमौर की बेटियों ने अपनी काबिलियत का लोहा बनवाया है। कुलदीप राणा ने कहा कि एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र की महिला कबड्डी खिलाड़ी रितु नेगी करेगी , जबकि पुष्पा राणा को उप कप्तान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की ही तीसरी बेटी साक्षी शर्मा को भी टीम में स्थान मिला है।
देश की टीम में शामिल होने वाली पांच खिलाड़ियों में चंबा जिला से चंपा ठाकुर और मंडी जिला से भावना ठाकुर का चयन हुआ है। कुलदीप राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने न केवल कबड्डी में बल्कि क्रिकेट प्रतियोगिता में भी अपनी काबिलियत का लोहा बनवाया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्पर्धा में हिमाचल की के शिमला जिला की बेटी रेणुका ठाकुर ने विश्व भर में प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में शिमला जिला के जुब्बल में संपन्न हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि सब जूनियर छात्र कबड्डी प्रतियोगिता में भी जिला सिरमौर विजेता रहा है।
कुलदीप राणा ने हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में भी विशेष तवज्जो दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में ही खिलाड़ियों को नौकरी मिलेगी तो हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी बाहरी राज्यों का रुख नहीं करेंगे। इस अवसर पर जिला सिरमौर कबड्डी संघ के महासचिव सतीश कपूर , अतर सिंगटा , पूरन ठाकुर , प्रदीप शर्मा और ओमप्रकाश ठाकुर आदि मौजूद रहे।