यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-07-2025
करियर एकेडमी की प्रतिभावान छात्रा नव्या ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है और अब वह सेवा चयन बोर्ड ( SSB ) द्वारा आयोजित साक्षात्कार (Interview) में भाग लेगी। नव्या ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल संस्थान का नाम रोशन किया है , बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।
इसके साथ ही नव्या ने जेईई मेन्स परीक्षा में 94.53 परसेंटाइल अर्जित कर अपनी शैक्षणिक क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया है। करियर एकेडमी अब नव्या जैसी प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से 10 जुलाई 2025 से एनडीए कोचिंग क्लासेस शुरू करने जा रहा है। विद्यार्थियों की विभिन्न आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए दो प्रकार के कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
इन क्रैश कोर्स में वन ईयर कोर्स (One Year Course) शामिल है। इन कोर्सेज में गणित (Mathematics) , विज्ञान (Science) , सामान्य ज्ञान (General Knowledge) , व्यक्तित्व विकास (Personality Development) , सामाजिक विज्ञान (Social Science) और अंग्रेजी (English) आदि विषय शामिल है।
यह कोर्स विद्यार्थियों को न केवल एनडीए की लिखित परीक्षा , बल्कि एसएसबी इंटरव्यू के लिए भी पूरी तरह तैयार करेगा। जिससे वे आत्मविश्वास, नेतृत्व और मानसिक दक्षता जैसे गुणों का विकास कर सकें। अधिक जानकारी और प्रवेश हेतु करियर एकेडमी से संपर्क करें।