कुदरत का कहर : चंबा में फटा बादल , 60 भेड़-बकरियाें के साथ नाले में बह गया भेड़पालक , सभी की मौत 

भटियात की रायपुर पंचायत में रविवार को कुदरत का ऐसा कहर बरपा जिसने एक भेड़ पालक सहित 60 बेजुबानों की जान ले ली। जानकारी के अनुसार बादल फटने से हुई बारिश से बलोह नाले में आई बाढ़ में एक भेड़ पालक बकरियों के साथ नाले में बह गया जिससे उसकी मौत हो गई

May 4, 2025 - 19:15
 0  54
कुदरत का कहर : चंबा में फटा बादल , 60 भेड़-बकरियाें के साथ नाले में बह गया भेड़पालक , सभी की मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा  04-05-2025
भटियात की रायपुर पंचायत में रविवार को कुदरत का ऐसा कहर बरपा जिसने एक भेड़ पालक सहित 60 बेजुबानों की जान ले ली। जानकारी के अनुसार बादल फटने से हुई बारिश से बलोह नाले में आई बाढ़ में एक भेड़ पालक बकरियों के साथ नाले में बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। 
साथी भेड़ पालक की शिकायत पर पुलिस ने इस बारे में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात चुवाड़ी-फगोट संपर्क मार्ग के मध्य चेली नामक स्थान के साथ लगते बलोह नाले के ऊपरी क्षेत्र में हुई बारिश के कारण नाले में अचानक पानी आ जाने से खड्ड के साथ अपनी भेड़ बकरियों को किनारे कर रहे अमरो (70) पुत्र फिनू राम निवासी गांव चेली डाकघर रायपुर पानी की चपेट में आ गया। इससे अमरो की मौके पर ही मौत हो गई। 
नाले में आए पानी में लगभग 60 भेड़ बकरियां भी बह गईं। रायपुर पंचायत के प्रधान राजमल सहित पुलिस व प्रशासन ने रविवार को मौके स्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया तथा ग्रामीणों व परिजनों की उपस्थिति में शव की भी तलाश करके आगामी आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से 25000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई तथा आगामी कार्यवाही की जा रही है।
 
मुख्यमंत्री ने बादल फटने से व्यक्ति के निधन पर शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला चंबा के चेली गांव के समीप डोंडरा नाला में बीती रात बादल फटने की घटना में एक व्यक्ति के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोकग्रस्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। 
इस घटना में प्रभावित परिवार को 25,000 रुपये की अंतरिम राहत राशि प्रदान की गई है। प्रारम्भिक आकलन के अनुसार बादल फटने से आई बाढ़ में लगभग 150 भेड़-बकरियां बही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow