गिरिपार के नैरा ढांग के पास पैर फिसलकर खाई में गिरने से युवक की मौत

गिरिपार क्षेत्र के नैरा ढांग के पास 31 वर्षीय युवक का पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर

Dec 30, 2024 - 19:30
 0  41
गिरिपार के नैरा ढांग के पास पैर फिसलकर खाई में गिरने से युवक की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - सतौन    30-12-2024

गिरिपार क्षेत्र के नैरा ढांग के पास 31 वर्षीय युवक का पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रोशन कुमार (31) पुत्र अमर नाथ, निवासी धार चुलडिया, श्री रेणुका जी शिमला के डालडा घाट में ट्रक चलाता है। वह अपने ड्राईविंग लाईसैंस को रिन्यू करने के लिए घर आया हुआ था।

बताया जा रहा है कि रविवार को वह किसी काम से सतौन आया हुआ था तथा देर शाम को वह अपने अन्य साथियों के साथ गाड़ी के माध्यम से श्री रेणुका जी जा रहा था तो वह नैरा ढांग के पास शौच करने उतरा तो अचानक युवक का पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गया।जिसके बाद अन्य साथी उसकी तलाश करने लग गए। लेकिन अधिक अंधेरा होने के कारण कोई पता नहीं चल पा रहा था।

जिसके बाद गांव के आसपास के ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा युवक को तलाश शुरू की। कुछ देर बाद गहरी खाई से ग्रामीण व पुलिस गंभीर अवस्था में युवक को ढूंढ निकालकर सिविल अस्पताल लाए लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने मामला कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शांति देवी का पति का पहले ही निधन हो चुका है तथा शांति देवी ने अपने इकलौते बेटे रोशन का पालन-पोषण कर बड़ा किया ताकि वह बुढ़ापे में सहारा बन सके।

बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध है, इकलौता बेटा खोने के बाद वह परिवार में अकेले ही रह गई है। पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि एक युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow