गुरु नानक मिशन स्कूल में छठी कक्षा के छात्र की संदिग्ध मौत , स्कूल में शोक की लहर 

पांवटा साहिब के सूरजपुर में स्थित गुरु नानक मिशन स्कूल में छठी क्लास में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के सूरजपुर में  गुरु नानक मिशन स्कूल के छठी कक्षा के छात्र राघव निवासी कोलर की दुखद मौत हो गई

Nov 27, 2024 - 19:52
 0  42
गुरु नानक मिशन स्कूल में छठी कक्षा के छात्र की संदिग्ध मौत , स्कूल में शोक की लहर 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  27-11-2024

पांवटा साहिब के सूरजपुर में स्थित गुरु नानक मिशन स्कूल में छठी क्लास में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के सूरजपुर में  गुरु नानक मिशन स्कूल के छठी कक्षा के छात्र राघव निवासी कोलर की दुखद मौत हो गई। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि राघव ने सिर में दर्द होने की बात टीचर से कही थी , जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। 

इस दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद बच्चे को नजदीकी जेसी जुनेजा अस्पताल ले जाया गया , लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी। उधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना पांवटा साहिब की एक टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताते है कि बच्चा स्कूल में सिर दर्द की शिकायत बता रहा था इस पर टीचर ने उसे क्लास में आराम करने के लिए कहा। 
इस दौरान बच्चे की अपने पिता से भी बात कारवाई और उन्हें तबियत खराब होने को सूचना दी। बच्चों की हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल करीबी जेसी जुनेजा मेमोरियल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया। छात्र की मौत की सूचना मिलते ही स्कूल में शोक की लहर फैल गई। 
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है बच्चों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। उधर, स्कूल प्रबंधन ने शोक संदेश अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow