गुस्साए चिकित्सक संगठनों ने शुक्रवार को एक दिन का सामूहिक अवकाश करने का लिया निर्णय 

आइजीएमसी अस्पताल में डॉक्टर मरीज में हुई मारपीट पर प्रदेश सरकार द्वारा डॉक्टर राघव को टर्मिनेट कर दिया है जिस पर डॉक्टर एसोसिएशन भड़क गई है और सरकार से डॉ राघव का टर्मिनेशन वापस लेने की मांग

Dec 26, 2025 - 13:51
 0  9
गुस्साए चिकित्सक संगठनों ने शुक्रवार को एक दिन का सामूहिक अवकाश करने का लिया निर्णय 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    26-12-2025

आइजीएमसी अस्पताल में डॉक्टर मरीज में हुई मारपीट पर प्रदेश सरकार द्वारा डॉक्टर राघव को टर्मिनेट कर दिया है जिस पर डॉक्टर एसोसिएशन भड़क गई है और सरकार से डॉ राघव का टर्मिनेशन वापस लेने की मांग कर रहे हैं और आज आइजीएमसी ओर जिला अस्पताल  के सभी डॉक्टर एक दिन के अवकाश पर हैं जिसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

वहीं रेजिडेंस डॉक्टर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल आज सुबह ही मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास ओक ओवर   पहुंचे जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर डॉक्टर राघव का टर्मिनेशन वापस लेने की मांग उठाई साथ ही उन्होंने घटना के दिन भीड़ द्वारा अस्पताल के अंदर की गई तोड़फोड़ और डॉक्टर को डराने धमकाने वालों पर कार्रवाई करने के साथ ही डॉक्टरों की सुरक्षा को बढ़ाने की भी मांग उठाई।

रेजिडेंस डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष सोहेल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की ओर मुख्यमंत्री ने  सभी मांगो को सुना । मुख्यमंत्री के समक्ष तीन मांगों को रखा गया जिसमें डॉक्टर राघव का टर्मिनेशन वापस लेने की मांग की गई। मुख्यमंत्री के समक्ष घटना के दिन के सभी तथ्यों को सबूतों के साथ रखा गया। और उन्होंने दोबारा से जांच का आश्वासन दिया है। 

इसके अलावा मुख्यमंत्री से घटना वाले दिन भीड़ द्वारा अस्पताल में की गई तोड़फोड़ और डॉक्टर को धमकाने वाले मामले पर भी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। साथ ही डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए अलग से गाइडलाइन जारी करने की मांग की गई वहीं उन्होंने कहा कि आज सभी डॉक्टर एक दिन के अवकाश पर हैं और अब शाम को जनरल हाउस बुलाया जाएगा जिसमें आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow