चिट्टा तस्करी में तहसील वेलफेयर ऑफिसर गिरफ्तार , शाह गैंग के बाद अब गुरमीत गैंग का किया भंडाफोड़
शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के नेटवर्क में शामिल एक तहसील वेलफेयर ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। शिमला पुलिस ने शाह गैंग के बाद अब गुरमीत गैंग का भंडाफोड़ किया है। चिट्टा तस्करी में शामिल युवाओं से लेकर अधिकारियों को शिमला पुलिस ढूंढ रही है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया तहसील वेलफेयर ऑफिसर शिमला में चिट्टे का नेटवर्क चलाने वाले विजय सोनी , जो कि अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह में शामिल है, के साथ तस्करी में शामिल था

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-02-2025
शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के नेटवर्क में शामिल एक तहसील वेलफेयर ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। शिमला पुलिस ने शाह गैंग के बाद अब गुरमीत गैंग का भंडाफोड़ किया है। चिट्टा तस्करी में शामिल युवाओं से लेकर अधिकारियों को शिमला पुलिस ढूंढ रही है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया तहसील वेलफेयर ऑफिसर शिमला में चिट्टे का नेटवर्क चलाने वाले विजय सोनी , जो कि अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह में शामिल है, के साथ तस्करी में शामिल था। आरोपी ऑफिसर ड्रग तस्करों के रहने के अलावा अन्य इंतजाम करता था। शिमला पुलिस को इस बारे में शिकायतें मिली थीं। एसपी संजीव गांधी द्वारा शिमला में शुरु किया भरोसा अभियान रंग ला रहा है।
What's Your Reaction?






