भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने सरकार पर सिरमौर जिला की अनदेखी के लगाए आरोप
हिमाचल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर सिरमौर जिला की अनदेखी के आरोप लगाए हैं साथ ही कहा है कि जिला से तालुक रखने वाले मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष भी यहां की आवाज को उठाने में नाकाम रहे हैं

जिला में आपदा प्रभावितों तक नहीं पहुंची कोई भी मदद
विकास कार्य करवाने में असफल रहे कांग्रेस के तीनों विधायक
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 14-10-2025
हिमाचल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर सिरमौर जिला की अनदेखी के आरोप लगाए हैं साथ ही कहा है कि जिला से तालुक रखने वाले मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष भी यहां की आवाज को उठाने में नाकाम रहे हैं वहीं उन्होंने हिमाचल पहुंचे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर भी निशाना साधा है।
वीओ 1 नाहन में मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सिरमौर जिला में पिछले तीन सालों से विकास के कार्य रुके पड़े हैं और जिला से तालुक रखने वाले मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार और कांग्रेस के विधायक का अजय सोलंकी पूर्व सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का श्रेय ले रहे है और यहां नए विकास कार्यों को करवाने में नाकाम साबित हुए है।
वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सिरमौर जिला में आपदा प्रभावितों को ना तो साल 2023 में आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा मिला और ना ही हाल में आपदा से हुए नुकसान में कोई मदद प्रदेश सरकार की तरफ से आपदा प्रभावितों को मिल पाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा की गई आर्थिक मदद को भी प्रभावितों तक पहुंचने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है।
बाईट: विनय गुप्ता: प्रदेश प्रवक्ता भाजपा
वीओ 2 भाकपा प्रवक्ता ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि शिमला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के कार्यों का कोई भी जिक्र कांग्रेस के नेता नहीं कर पाए क्योंकि जो भी गारंटियां चुनाव के दौरान हिमाचल की जनता सकप दी गई थी उन्हें पूरा करने में यह सरकार पूरी तरह नाकाम रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वायदे हिमाचल की जनता से किए थे मगर समाज के विभिन्न वर्गों से किए गए वायदे सरकार पूरे नही कर पाई है।
What's Your Reaction?






