यात्रियों की सुविधा के लिए मंडी प्रशासन ने तैनात की मोबाइल वैन, राहत शिविर भी स्थापित
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडोह और औट के मध्य यात्रियों की सुविधा हेतु दो मोबाइल चिकित्सा वैन तैनात की गई हैं। प्रत्येक वैन में एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट और लैब अटेंडेंट की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 20-08-2025
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडोह और औट के मध्य यात्रियों की सुविधा हेतु दो मोबाइल चिकित्सा वैन तैनात की गई हैं। प्रत्येक वैन में एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट और लैब अटेंडेंट की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त औट में भी एक चिकित्सक और एक फार्मासिस्ट की अस्थायी तैनाती की गई है, ताकि आपात स्थिति में यात्रियों को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके।
उन्होंने कहा कि औट स्थित बचत भवन, हनोगी टनल के समीप तथा बाबा बालक नाथ मंदिर पंडोह में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। यहां यात्रियों के लिए भोजन, पानी और ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा वाहनों के माध्यम से थलौट, औट, हनोगी और पंडोह के बीच फंसे लोगों तक भोजन और पानी पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग प्रभावित हिस्सों से मलबा हटाने, सड़क बहाली और वैकल्पिक मार्गों को चालू करने के लिए पर्याप्त मशीनरी और जनशक्ति के साथ लगातार कार्तुय कर रहा है ।
उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में 4 मील, 9 मील, रोपवे कैंची मोड़, मून होटल, डयोड़, जोगनी मोड़ तथा खोती नाला सहित कई स्थानों पर भूस्खलन, फ्लाईओवर को क्षति और भूमि धंसने के कारण यातायात केवल सिंगल लेन पर संचालित हो रहा है। इस दौरान पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर मौजूद रहकर यातायात को नियंत्रित कर रही हैं।
उपायुक्त ने कहा कि मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटन विभाग से पंजीकृत सभी होटल और रेस्तरां संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे फंसे हुए पर्यटकों और अन्य यात्रियों को शौचालय सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाएं। यह सरकार की स्थायी नीति और माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रियों से ठहरने और भोजन पर केवल उचित दर ही वसूली जानी चाहिए।
What's Your Reaction?






