शिक्षा मंत्री ने 9.40 करोड़ से बनी "गलछू कोठू गारली" सड़क का किया उद्घाटन
शिक्षा मंत्री रोहित आज उप मण्डल जुब्बल के अंतर्गत शुराचली क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और अलग-अलग कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किये। उन्होंने 9 करोड़ 40 लाख की स्वीकृत राशि से निर्मित झगटान पंचायत की महत्वपूर्ण "गलछू कोठू गारली" सड़क का उद्घाटन किया

यंगवार्ता -न्यूज़ शिमला 04-07-2025
शिक्षा मंत्री रोहित आज उप मण्डल जुब्बल के अंतर्गत शुराचली क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और अलग-अलग कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किये। उन्होंने 9 करोड़ 40 लाख की स्वीकृत राशि से निर्मित झगटान पंचायत की महत्वपूर्ण "गलछू कोठू गारली" सड़क का उद्घाटन किया।
गौरतलब है कि यह सड़क झगटान पंचायत के झालटा और धानसर जैसे सीमावर्ती गाँव के लोगों को लाभान्वित करेगी। रोहित ठाकुर ने बताया कि शुराचली क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण भाग है और यहाँ की जनता से उनका एक भावनात्मक सम्बन्ध है। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के अब तक के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में विपरीत आर्थिक स्थिति के बावजूद सर्वांगीण विकास हुआ है।
विशेष कर जुब्बल-नावर-कोटखाई में सड़क निर्माण के क्षेत्र में 400 करोड़ रूपये से विभिन्न सड़क निर्माण और उन्नयन कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि शुराचली क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण और मुख्य सड़क "सावड़ा मांदल झगटान" की मेटलिंग और टारिंग का कार्य 19 करोड़ रुपए की लागत से युद्ध स्तर पर जारी है और शीघ्र ही इसे पूरा कर लिया जायेगा।
इस दौरान रोहित ठाकुर ने 10 लाख रूपये से बनने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला भी रखी और आश्वासन दिया कि यह कार्य निश्चित समयावधि के भीतर पूरा कर लिया जायेगा।
What's Your Reaction?






