शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार में शांत महायज्ञ का आयोजन

शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार में शांत महायज्ञ का आयोजन 11 अक्टूबर को किया जा रहा है। इसके चलले एसडीएम संगडाह व डीएसपी ने अधिकारीयों के साथ नौहराधार में बैठक का आयोजन

Oct 9, 2024 - 13:31
Oct 9, 2024 - 13:42
 0  26
शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार में शांत महायज्ञ का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - नौहराधार    09-10-2024

शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार में शांत महायज्ञ का आयोजन 11 अक्टूबर को किया जा रहा है। इसके चलले एसडीएम संगडाह व डीएसपी ने अधिकारीयों के साथ नौहराधार में बैठक का आयोजन किया। बैठक में शांत महायज्ञ को लेकर चर्चा की गई। 

एसडीएम संगडाह सुनील कायथ ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अक्टूबर से चूड़धार जाने के लिए श्रद्धालुओं का ताता लग जाएगा । इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया की नौहराधार से तीसरी नामक जगह तक बेस कैंप बनाए गए हैं। 

जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो जो उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो श्रद्धालु रात को सफर न करे। 10 अक्टूबर को चूड़धार जा रहे हैं। वह समय रहते चूड़धार के लिए यात्रा शुरू करें। क्योंकि सर्दियों का समय है और अंधेरा जल्दी हो जाता है  
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow