शिलाई से लापता हुई विवाहिता , पति ने पुलिस में दर्ज करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
सिरमौर के शिलाई से विवाहिता कृष्णा नामक महिला लापता हुई है। इसके मायके कुफ्फ़टी में हैं , जबकि विवाह बड़यार में हुआ था। रुंधे गले से पिता इंद्र सिंह बोले कि तुरंत घर आ जा बेटी , अब ज्यादा मत तड़पा। बेटी के गायब होने से माता पिता दोनों परेशान हैं

What's Your Reaction?






