यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 05-08-2025
सिरमौर के शिलाई से विवाहिता कृष्णा नामक महिला लापता हुई है। इसके मायके कुफ्फ़टी में हैं , जबकि विवाह बड़यार में हुआ था। रुंधे गले से पिता इंद्र सिंह बोले कि तुरंत घर आ जा बेटी , अब ज्यादा मत तड़पा। बेटी के गायब होने से माता पिता दोनों परेशान हैं।
पति ने पुलिस में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि उसकी पत्नी को तलाशने में सहयोग करें। पिता का कहना है कि बेटी की उम्र 21 वर्ष है और करीब ढाई साल पहले ही शादी हुई है।
अभी तक कोई संतान नहीं हुई है। अगर किसी को भी यह महिला कहीं नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस संबंध में किसी को कोई भी सूचना मिले तो लापता महिला के पिता इंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 9805694341 पर संपर्क करें।