हिमाचल प्रदेश सरकार ने सात एचएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश किये जारी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सात एचएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। उपमंडल अधिकारी (नागरिक) चुराह अंकुर ठाकुर को अब संयुक्त आयुक्त नगर निगम बद्दी तैनात
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-10-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सात एचएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। उपमंडल अधिकारी (नागरिक) चुराह अंकुर ठाकुर को अब संयुक्त आयुक्त नगर निगम बद्दी तैनात किया गया है। नियुक्ति का इंतजार कर रहे अजय कुमार सिंह सहायक आयुक्त डीसी कार्यालय केलांग लगाया है।
एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना (आईटीडीपी) की परियोजना अधिकारी कल्याणी गुप्ता को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। विवेक कुमार नेगी को संयुक्त आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी शिमला लगाया है।
सहायक बंदोबस्त अधिकारी संजय कुमारइस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। राजेश कुमार को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) भरमौर लगाया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-सह-परियोजना अधिकारी आईटीडीपी कुलबीर सिंह राणा इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया है।
जगदीश चंद को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट काजा तैनात किया है और एसडीएम काजा शिखा को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया है। चेतन चौहान को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), चुराह लगाया है। संजीत शर्मा को सहायक बंदोबस्त अधिकारी, अर्की लगाया है। वे श्री नरेंद्र कुमार-2 को इस अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे।
What's Your Reaction?