हिमाचल में एक सप्ताह तक नहीं होगी बारिश , किसानों ने ली राहत की साँस

प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा और अगले सात दिनों तक बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य के मैदानी, मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। विभाग ने बताया कि इस दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है

Oct 12, 2025 - 16:14
 0  8
हिमाचल में एक सप्ताह तक नहीं होगी बारिश , किसानों ने ली राहत की साँस
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  12-10-2025

प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा और अगले सात दिनों तक बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य के मैदानी, मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। विभाग ने बताया कि इस दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। 
पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश के कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। शिमला में 0.5 मिलीमीटर, जुबरहट्टी में 1.6 मिलीमीटर और सांगला में 0.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई , जबकि अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहा। मौसम केंद्र ने कहा कि पश्चिमी अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान अब कमजोर पड़ चुका है और इसका असर हिमाचल प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ेगा। 
अगले कुछ दिनों में सुबह-शाम हल्की ठंड बढ़ सकती है, मगर दिन के समय धूप खिली रहने से तापमान में सुधार रहेगा। विभाग ने किसानों और बागवानों को सलाह दी है कि वे साफ मौसम का लाभ उठाकर फसलों और बागवानी कार्यों को आगे बढ़ाएं, क्योंकि अगले सप्ताह तक किसी भी तरह की मौसम संबंधी चेतावनी जारी नहीं की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow