हिमाचल में 10 फीसदी घटा बिजली उत्पादन, नवंबर में ही 100 लाख यूनिट हो रही खरीद
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी न होने से जल विद्युत परियोजनाओं में बीते साल के मुकाबले उत्पादन 10 फीसदी तक घट गया है। उत्पादन में गिरावट के कारण इस बार नवंबर में ही बाहर से बिजली की खरीद करनी पड़ रही
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-11-2024
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी न होने से जल विद्युत परियोजनाओं में बीते साल के मुकाबले उत्पादन 10 फीसदी तक घट गया है। उत्पादन में गिरावट के कारण इस बार नवंबर में ही बाहर से बिजली की खरीद करनी पड़ रही है।
हिमाचल उत्तरी ग्रिड से रोज 100 लाख यूनिट बिजली खरीद रहा है। 96 लाख यूनिट बिजली पंजाब और दिल्ली दे रहे हैं। कुल 196 लाख यूनिट बिजली का इंतजाम इन दिनों बाहरी राज्यों से हो रहा है।
What's Your Reaction?