बद्दी पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश , चार नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार , 11 मोटर साइकिलें बरामद
बद्दी पुलिस ने एआई सेल बद्दी की मदद से बाइक चोरी के एक सक्रिय गिरोह को पकड़ कर पुलिस ज़िला बद्दी के कुल 6 प्रकरणों में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 बाल अभिचारी (नाबालिग) भी इन चोरियों में शामिल हैं, जिन पर भी उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान में बद्दी पुलिस ने एआई सेल , सीसीटीवी सेल और साइबर सेल बद्दी की मदद से पुलिस ने 8 महंगी चोरी की गई मोटरसाइकिलें जिसमे पल्सर, यामाहा आर 15 प्रीमियम मोटरसाइकिलें तथा 3 अन्य मोटरसाइकिलें समेत कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है
रजनीश ठाकुर - बीबीएन 16-12-2024
बद्दी पुलिस ने एआई सेल बद्दी की मदद से बाइक चोरी के एक सक्रिय गिरोह को पकड़ कर पुलिस ज़िला बद्दी के कुल 6 प्रकरणों में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 बाल अभिचारी (नाबालिग) भी इन चोरियों में शामिल हैं, जिन पर भी उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान में बद्दी पुलिस ने एआई सेल , सीसीटीवी सेल और साइबर सेल बद्दी की मदद से पुलिस ने 8 महंगी चोरी की गई मोटरसाइकिलें जिसमे पल्सर, यामाहा आर 15 प्रीमियम मोटरसाइकिलें तथा 3 अन्य मोटरसाइकिलें समेत कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आदित्य शर्मा पुत्र दीप राम शर्मा निवासी गांव अलसु , डाक देहर , तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी। प्रिंस सन्धयार पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव नलग, डाक बरमाणा , तहसील व जिला बिलासपुर। इसके अतिरिक्त इनके साथ 4 नाबालिग भी इन चोरियों में शामिल हैं।
What's Your Reaction?