बद्दी पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश , चार नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार , 11 मोटर साइकिलें बरामद

बद्दी पुलिस ने एआई सेल बद्दी की मदद से बाइक चोरी के एक सक्रिय गिरोह को पकड़ कर पुलिस ज़िला बद्दी के कुल 6 प्रकरणों में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 बाल अभिचारी (नाबालिग) भी इन चोरियों में शामिल हैं, जिन पर भी उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान में बद्दी पुलिस ने एआई सेल , सीसीटीवी सेल और साइबर सेल बद्दी की मदद से पुलिस ने 8 महंगी चोरी की गई मोटरसाइकिलें जिसमे पल्सर, यामाहा आर 15 प्रीमियम मोटरसाइकिलें तथा 3 अन्य मोटरसाइकिलें  समेत कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है

Dec 16, 2024 - 19:47
Dec 16, 2024 - 21:45
 0  8
बद्दी पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश , चार नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार , 11 मोटर साइकिलें बरामद

रजनीश ठाकुर - बीबीएन  16-12-2024

बद्दी पुलिस ने एआई सेल बद्दी की मदद से बाइक चोरी के एक सक्रिय गिरोह को पकड़ कर पुलिस ज़िला बद्दी के कुल 6 प्रकरणों में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 बाल अभिचारी (नाबालिग) भी इन चोरियों में शामिल हैं, जिन पर भी उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान में बद्दी पुलिस ने एआई सेल , सीसीटीवी सेल और साइबर सेल बद्दी की मदद से पुलिस ने 8 महंगी चोरी की गई मोटरसाइकिलें जिसमे पल्सर, यामाहा आर 15 प्रीमियम मोटरसाइकिलें तथा 3 अन्य मोटरसाइकिलें  समेत कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आदित्य शर्मा पुत्र दीप राम शर्मा निवासी गांव अलसु , डाक देहर , तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी। प्रिंस सन्धयार पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव नलग, डाक बरमाणा , तहसील व जिला बिलासपुर। इसके अतिरिक्त इनके साथ 4 नाबालिग भी इन चोरियों में शामिल हैं। 
यह गिरोह बिलासपुर और मंडी जिलों से ताल्लुक रखता है और पिछले 3 महीनों से पुलिस ज़िला बद्दी क्षेत्र में सक्रिय था । वे मुख्य रूप से सार्वजनिक स्थानों और सुनसान इलाकों में खड़ी महंगी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी के अपराधों से निपटने के लिए गठित विशेष टीम द्वारा जुटाई गई तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस गिरोह की गतिविधियों को पता लगा कर ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। गिरोह के सदस्य चोरी की गई मोटरसाइकिलों को अवैध रूप से बेचने की योजना बना रहे थे , लेकिन पुलिस ने समय पर उनकी गतिविधियों को रोक लगाई है, इन प्रकरणों में आगामी जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह से जुड़े अन्य चोरी के वाहन या सहयोगी हैं या नहीं। बद्दी पुलिस जनता को आश्वस्त करती है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे कड़े कदम उठाए जाते रहेंगे। 
नागरिकों से अपील है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत अपने नजदीकी थाना मै सम्पर्क करे।  वही दूसरी तरफ थाना बरोटीवाला में शिकायतकर्ता मोती लाल पुत्र मोहन लाल निवासी हरदोई उप्र व संजय सिंह झाड़माजरी तह बद्दी जिला सोलन से शिकायत प्राप्त हुई कि पिछले एक साल से बन्द केआरएम टायर्स कम्पनी में पहले से बनाये हुये 15/16 ट्रैक्टर के अगले टायरों को किसी अनजान व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है। सूचना प्राप्त होने पर उपरोक्त मुकदमा थाना बरोटीवाला में दर्ज करके बद्दी पुलिस द्वारा इस मामले में चारों अभियुक्तों 1. राजवीर पुत्र हंसराज निवासी गांव सैन्सिवाला, डाक मंधाला, तह० बद्दी, जिला सोलन व बलविंदर पुत्र राजेंदर वर्मा निवासी गांव धधर, डाक वाटरी, तह कोटगढ़ , गगनदीप पुत्र धर्मपाल निवासी गांव व डाक० बरोटीवाला, तह बद्दी, जिला सोलन और हरीश कुमार पुत्र मेहर चन्द निवासी गांव वेह्मंदी, तह० बद्दी, जिला सोलन को गिरफ्तार करके, उपरोक्त चोरीशुदा टायरों को भी बरामद कर लिया गया है। 
थाना नालागढ़ के अन्तर्गत राणा बार एण्ड रेस्टौरेंट डाडी कानियां के पास कार न० HP37C-2160 ने बोलेरो गाडी न० HP03C-7103 और बोलेरो कैंपर न० HP64B-4849 को तेज रफ्तारी से गलत दिशा में जाकर टक्कर मार दी, जिसमें बोलेरो कैंपर चालक भगवान दास पुत्र किशन सिंह को चोट आई । यह हादसा कार चालक द्वारा कार को तेज रफ्तारी, लापरवाही व गलत दिशा में चलाने के कारण हुआ है । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow