सिरमौर के 16 शिक्षा खंडो के अध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष ने टेट अनिवार्य करने के विरोध में किया धरना प्रदर्शन 

हिमाचल प्रदेश से जिला सिरमौर के 16 शिक्षा खंडो के अध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष एवं अन्य अध्यापक साथी  टेट (TET) अनिवार्य विरोध धरना हेतु Delhi  Jantar Mantar नमक क स्थान पर जिला सिरमौर से लगभग 100 अध्यापक साथियों ने भाग लिया

Nov 24, 2025 - 18:27
Nov 24, 2025 - 18:58
 0  8
सिरमौर के 16 शिक्षा खंडो के अध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष ने टेट अनिवार्य करने के विरोध में किया धरना प्रदर्शन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    24-11-2025

हिमाचल प्रदेश से जिला सिरमौर के 16 शिक्षा खंडो के अध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष एवं अन्य अध्यापक साथी  टेट (TET) अनिवार्य विरोध धरना हेतु Delhi  Jantar Mantar नमक क स्थान पर जिला सिरमौर से लगभग 100 अध्यापक साथियों ने भाग लिया। 

जिसमें भारत सरकार से यह मांग की गई की टेट टी पास की जो बात है था अध्यापकों पर लागू की गई है उसे शीघ्र अति शीघ्र वापस लिया जाए यह मात्र एक सांकेतिक  धरना था यदि सरकार इस पर कोई एक्शन नहीं लेती है तो निकटतम भविष्य में सांसद के प्रांगण में एक मजबूत धरना दिया जाएगा यह झरना जो इंडिया प्राइमरी टीचर फेडरेशन के बैनर तले किया गया 

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ सभी खंडो  से आए अध्यापक साथियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है जिला सिरमौर के सभी खंडो  से अध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष एवं अन्य अध्यापक साथी इस धरने पर उपस्थित हुए जिला प्राथमिक शिक्षक संघ सभी अध्यापकों का दिल से दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow