हिमाचल के होम स्टे संचालकों को लाइसेंस बनाने और रिन्यू करने के लिए पर्यटन कार्यालय के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
हिमाचल के होम स्टे संचालकों को लाइसेंस बनाने और रिन्यू करने के लिए पर्यटन कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्रदेश के 4500 से अधिक होम स्टे संचालक अब लाइसेंस के पंजीकरण या नवीनीकरण को घर बैठे प्रक्रिया पूरी कर सकते
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-11-2025
हिमाचल के होम स्टे संचालकों को लाइसेंस बनाने और रिन्यू करने के लिए पर्यटन कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्रदेश के 4500 से अधिक होम स्टे संचालक अब लाइसेंस के पंजीकरण या नवीनीकरण को घर बैठे प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
पर्यटन विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से होम स्टे पोर्टल तैयार कर लिया है। पोर्टल के औपचारिक शुभारंभ के लिए विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मांगा है। संचालक अब घर बैठे ऑनलाइन होम स्टे पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर पोर्टल में अपलोड करने होंगे।
फीस भी ऑनलाइन जमा हो सकेगी। संचालकों को होम स्टे लाइसेंस भी ऑनलाइन ही मिल जाएगा। पोर्टल की सुविधा शुरू होने से जहां लोगों के समय की बचत तो होगी वहीं हर साल होने वाले नवीनीकरण के लिए भी बार बार औपचारिकताएं नहीं करनी होंगी।
पोटल पर आवेदन के बाद पर्यटन विकास अधिकारी होम स्टे का निरीक्षण करेंगे और होम स्टे रूल्स 2025 के तहत अनिवार्य किए गए प्रावधानों की जांच करेंगे। यदि व्यवस्थाएं मानकों के तहत सही पाई जाती है, तो ऑनलाइन आवेदन को स्वीकृति दी जाएगी।
इलेक्ट्रॉनिक डिवेलपमेंट कारपोरेशन के माध्यम से होम स्टे के पंजीकरण और नवीनीकरण के लिए पोर्टल तैयार कर लिया है। लोग अब ऑनलाइन माध्यम से होम स्टे पंजीकरण करवा सकेंगे।
What's Your Reaction?

