यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-12-2024
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड की खराब वित्तीय स्थिति को लेकर भी चिंता जाहिर की और कहा कि इस पर भी बिजली बोर्ड और सरकार को मंथन करने की आवश्यकता है। बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी ने नाहन में अपनी समस्या पर मंथन किया इस दौरान बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ की नाहन इकाई के चुनाव भी आयोजित हुए।
मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र संधू ने कहा कि बिजली बोर्ड के भीतर तकनीकी कर्मचारी बोर्ड में रीड की हड्डी की तरह काम करता है। विपरीत मौसम के बीच बर्फबारी, बारिश और तूफान की परवाह न करते प्रदेश में लोगों को सुचारू रूप से बिजली सेवाएं मुहैया करवाता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी जी जान से अपना काम कर रहा है मगर कर्मचारियों की अपेक्षाओं पर ना तो बिजली बोर्ड और ना ही सरकार खरा उतर पा रही है।
उन्होंने कहा कि बोर्ड में तकनीकी कर्मचारी की भर्ती नहीं हो रही है और एक-एक कर्मचारी को 20 से 25 ट्रांसफार्मरस को अकेले संभालना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि तकनीकी कर्मचारी संघ सरकार से जल्द नई तकनीकी कर्मचारियों को भर्ती करने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड घाटे में चल रहा है और इस पर बिजली बोर्ड के साथ-साथ सरकार को भी मंथन करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारियों के साथ दुर्घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है बिजली बोर्ड का स्टाफ उपकरणों की कमी के साथ-साथ स्टाफ की कमी से लगातार जूझता आ रहा है। उन्होंने कहा बोर्ड के कर्मचारियों के वित्तीय भत्ते भी लंबे समय से लंबित तो पड़े है ऐसे में इन भतों के भुगतान को लेकर भी गंभीरता बरती जानी चाहिए।