यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-11-2025
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश में तेज हो गई है। इसी क्रम में संगठन सृजन अभियान के तहत शिमला जिला की पर्यवेक्षक और सांसद संजना जाटव आज शिमला पहुंचीं।
वे आगामी सात दिनों तक जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आम कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं और पूर्व पदाधिकारियों से व्यक्तिगत बातचीत कर एक पैनल तैयार करेंगी, जिसे बाद में कांग्रेस हाईकमान को भेजा जाएगा। शिमला जिला में संगठन सृजन कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद पत्रकार वार्ता में संजना जाटव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विज़न के अनुरूप पूरे देश में संगठन सृजन प्रक्रिया या तो पूरी हो चुकी है या तेजी से चल रही है।
शिमला जिला में आज से यह औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर वे सात दिन तक हर स्तर के कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद करेंगी, ताकि सर्वसम्मति से सर्वोत्तम नेतृत्व का चयन किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए व्यापक रायशुमारी की जाएगी और जो नेता जिला अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करेंगे, उनकी नियुक्ति में कार्यकर्ताओं की भूमिका निर्णायक रहेगी।