16.8 ग्राम चिट्टे के साथ एक महिला व एक व्यक्ति गिरफ्तार , जांच में जुटी पुलिस

सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिला पुलिस ने पिछले डेढ़ महीने में करीब 50 से अधिक नशा तस्करों की धर पकड़ की है जिन्हें सलाखों के पीछे धकेला गया है। इसी कड़ी में पांवटा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक महिला व पुरुष नशा तस्करों को धर दबोचा है

Feb 25, 2025 - 18:55
 0  39
16.8 ग्राम चिट्टे के साथ एक महिला व एक व्यक्ति गिरफ्तार , जांच में जुटी पुलिस
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  25-02-2025

सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिला पुलिस ने पिछले डेढ़ महीने में करीब 50 से अधिक नशा तस्करों की धर पकड़ की है जिन्हें सलाखों के पीछे धकेला गया है। इसी कड़ी में पांवटा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक महिला व पुरुष नशा तस्करों को धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि पांवटा साहिब के देवी नगर के वार्ड नंबर 10 की रहने वाली पिंकी पत्नी दीप राम उर्फ दीपू घर में ही नशे का कारोबार करती है। 
जिसके चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिंकी के घर छापेमारी की और घर से 8 . 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया। एक अन्य मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सनवर अली उर्फ अख्तर अली कुंजा ढकरानी  विकासनगर उत्तरांचल के कब्जे से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक महिला और एक पुरुष को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। 
उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नशा तस्करों की धर पकड़ कर रही है और उन्हें किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जा रहा है। मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने दोनों मामलों में गिरफ्तारियां दी है और मामला दर्ज कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow