यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब
हिमाचल उत्तराखंड की सीमा पर मवेशियों के अवशेष मिलने के मामले में सिरमौर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले रेहड़ी फहड़ी वालों की भी आज शहर में विशेष अभियान चला कर जांच की है और बिना पंजीकरण यहां रहने एवं कार्य करने वाले लोगों पर कार्रवाई अमल में लाई गई है। दूसरी और हिंदू संगठन आज एक बार फिर पुलिस थाना पांवटा साहिब के बाहर एकत्रित हुए और पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर जानकारी ली।
जिला के एसपी एनएस नेगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उत्तराखंड की सीमा पर मवेशियों के अवशेष मिलने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। आज शहर में बाहरी राज्यों से आने वाले रेहडी फ़ड़ी समेत अन्य कार्य करने वाले लोगों की जांच की गई है। बिना पंजीकरण पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मवेशियों के अवशेष मिलने के मामले में उत्तराखंड और सिरमौर पुलिस संयुक्त रूप से जांच को आगे बढ़ा रही है। दूसरी और हिंदू संगठनों से जुड़े युवाओं ने पुलिस थाना के बाहर आज एक बार फिर एकत्रित होकर नारेबाजी की और पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। इस दौरान यह हिंदू संगठन के युवाओं ने पुलिस द्वारा शहर में बिना पंजीकरण रहने वाले लोगों पर की गई कार्रवाई को खाना पूर्ति बताया।