अदाणी एग्रोफ्रेश लिमिटेड गुणवत्तायुक्त सेब को 85 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदेगी

हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के पीक पर जाने के बाद अदाणी एग्रोफ्रेश लिमिटेड मार्केट में उतर गई है। कंपनी गुणवत्तायुक्त सेब को 85 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदेगी। यानी अदाणी एग्रोफ्रेश ने पिछले वर्ष से पांच रुपये प्रति किलो की दर से रेट बढ़ाए हैं

Aug 24, 2025 - 12:37
 0  3
अदाणी एग्रोफ्रेश लिमिटेड गुणवत्तायुक्त सेब को 85 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदेगी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    24-08-2025

हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के पीक पर जाने के बाद अदाणी एग्रोफ्रेश लिमिटेड मार्केट में उतर गई है। कंपनी गुणवत्तायुक्त सेब को 85 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदेगी। यानी अदाणी एग्रोफ्रेश ने पिछले वर्ष से पांच रुपये प्रति किलो की दर से रेट बढ़ाए हैं। 

इसके स्पर्धा में उतरने से अब मंडियों में भी बागवानों को अच्छे दाम मिल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों राज्य की मंडियों में गुणवत्ता वाला सेब भी बुरी तरह से पिट गया है। अच्छी किस्म का सेब भी 60 से 70 रुपये किलो तक रहा है। 

अदाणी ने वर्ष 2023 में 95 रुपये प्रति किलो की दर से गुणवत्तापूर्ण सेब खरीदा था। रेट 2023 से अभी भी 10 रुपये कम होंगे। यानी उस वक्त 95 रुपये प्रति किलो थे। इस बार यह पिछले वर्ष से पांच रुपये अधिक होंगे। ऐसे में अदाणी के खरीद स्पर्धा में आई मंदी से कुछ राहत मिल सकती है।

अदाणी एग्रोफ्रेश के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि शिमला रॉयल के दाम तय कर दिए गए हैं। 80 से 100 फीसदी रंग वाले प्रीमियम रॉयल सेब को 85 रुपये प्रति किलो रेट मिलेगा। यह लार्ज, मीडियम और स्मॉल ग्रेड को मिलेगा। 

इसी ग्रेड में अगर 60 से 80 फीसदी रंग होगा तो उसे 65 रुपये प्रति किलो दाम मिलेगा। सभी आकार के सेब का अगर 60 फीसदी से कम रहा तो 24 रुपये प्रति किलो रेट मिलेगा। इसी तरह एक्सट्रा लार्ज सेब को 80 से 100 फीसदी रंग आने पर 45 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा।

एक्स्ट्रा स्मॉल 80 से 100 प्रतिशत रंग आने पर 75 रुपये किलो की दर से, इसी श्रेणी में एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा स्मॉल सेब को 65 रुपये प्रति किलाे की दर से खरीदा जाएगा, जबकि पित्तू सेब की 45 रुपये प्रति किलो की दर से खरीद होगी। 

60 से 80 फीसदी रंग की श्रेणी में एक्स्ट्रा लार्ज सेब को 35 रुपये, लार्ज, मीडियम व स्मॉल को 65 रुपये, एक्स्ट्रा स्मॉल को 55 रुपये, एक्सट्रा एक्सट्रा स्मॉल को 45 रुपये, पित्तू की 35 रुपये प्रति किलो की दर से खरीद होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow