आपदाओं से निपटने के लिए प्रदेश सरकार की कोई तैयारी नहीं,अभी तक नहीं बुलाई एनडीआरएफ की टीमें
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश सरकार की आपदाओं से निपटने की कोई तैयारी ही नहीं है। बीती शाम मंडी में जयराम ठाकुर जिला के अधिकारियों के साथ आपदा को लेकर बैठक के बाद कहा कि प्रदेश सरकार यह मान कर चल रही है कि अभी प्रदेश में बरसात का मौसम शुरू ही नहीं हुआ

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 02-07-2025
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश सरकार की आपदाओं से निपटने की कोई तैयारी ही नहीं है। बीती शाम मंडी में जयराम ठाकुर जिला के अधिकारियों के साथ आपदा को लेकर बैठक के बाद कहा कि प्रदेश सरकार यह मान कर चल रही है कि अभी प्रदेश में बरसात का मौसम शुरू ही नहीं हुआ है जबकि यहां बारिश ने तबाही का तांडव दिखाना शुरू कर दिया है।
सराज विधानसभा क्षेत्र में जो नुकसान हुआ है उसकी प्रदेश सरकार को जानकारी ही नहीं है। उन्होंने इस विषय में सीएम, डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री से फोन पर बात करके राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने की मांग उठाई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इंसानी जीवन को बचाने के लिए जिस स्तर पर रेस्क्यू आपरेशन होने चाहिए उसे लेकर कोई तैयारी नहीं दिख रही है।
लोक निर्माण विभाग के पास पैसे नहीं है। आपदा के समय पर प्रदेश सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए। जयराम ठाकुर ने बताया कि उनके गृहक्षेत्र सराज में अभी तक पांच लोगों की दुखद मृत्यु हो चुकी है और 20 के करीब लोग लापता बताए जा रहे हैं जिसमें एक ही गांव के 12 लोग शामिल हैं। बगस्याड से आगे न तो किसी प्रकार का सड़क मार्ग से संपर्क बचा है और न ही दूरभाष आदि के माध्यम से बातचीत हो पा रही है।
थुनाग और साथ लगते क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचा है जहां पर राहत एवं बचाव की टीमें अभी तक पहुंच ही नहीं पाई हैं। एनडीआरएफ की टीमों को अभी तक नहीं बुलाया जा सका है। उन्होंने कहा कि वे इस बारे में केंद्र से बात करके राहत एवं बचाव कार्यों के लिए टीमें भेजने का आग्रह करेंगे।
What's Your Reaction?






