दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज राजभवन में सीएम पद से देंगी इस्तीफा
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज सीएम पद से इस्तीफा देंगी। आतिशी राजभवन पहुंच चुकी हैं। कुछ देर में वह उपराज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगी

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 09-02-2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज सीएम पद से इस्तीफा देंगी। आतिशी राजभवन पहुंच चुकी हैं। कुछ देर में वह उपराज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगी। बता दें कि शनिवार को आए चुनाव नतीजों में बीजेपी को 48 और आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं।
हालांकि भाजपा की ओर से अभी सीएम पद के लिए नाम का ऐलान नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि आज शाम दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सभी जीते हुए विधायकों से मिलेंगे। पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में शपथग्रहण की संभावना है।
What's Your Reaction?






