पीएम मोदी के दिल में सदा भारत और भारतीय सेना : अनुराग सिंह ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सेना के जवानों को मिल कर उनका उत्साहवर्धन करने का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारत और भारतीय सेना मोदी के दिल में है और इसके सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री प्रतिबद्ध

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 13-05-2025
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सेना के जवानों को मिल कर उनका उत्साहवर्धन करने का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारत और भारतीय सेना मोदी के दिल में है और इसके सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री प्रतिबद्ध हैं।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “आदरणीय प्रधानमंत्री ने आज पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना के अधिकारियों, जवानों के साथ भेंट कर ऑपरेशन सिंदूर व सफल एयर स्ट्राइक के लिए सेना को बधाई दी। यह पहला अवसर नहीं है जब मोदी जी सेना के उत्साहवर्धन के लिए इतनी सहजता के साथ जवानों के बीच पहुँचे हों, 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ऐसे कई अवसर आए जब मोदी भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े मिले।
* 2014- सैनिकों संग दीपावली मनाने सियाचिन पहुँचे। * 2015 - दीपावली के दिन मोदी जी अमृतसर में खासा स्थित डोगराई युद्ध स्मारक में देश के वीरात्माओं को पुष्पांजलि अर्पित की।
•2016- मोदी ने रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हिमाचल प्रदेश में चीन की सीमा के पास स्थिर सुमोध में इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), डोगरा स्काउट्स और सेना के जवानों के संग दीपावली मनाई।•2017- दीपावली को मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गुरेज में जवानों के साथ मनाई।
•2018- प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सेना और ITBP के जवानों के बीच दिवाली मनाई।* 2019- मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ दीपावली मनाई थी।•2020- राजस्थान के जैसलमेर स्थित लोंगेवाला चौकी पहुँच कर सेना के जवानों के साथ मोदी जी दीपावली मनाई।
•2021- मोदी की ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में फॉरवर्ड पोस्ट पर जवानों के साथ दिवाली मनाई।* 2022- मोदी जी ने इस बार की दिवाली केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख कारगिल में जवानों संग मनाई।•2023- मोदी ने वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के लेपचा में जवानों के साथ दिवाली मनाई।
* 2024- प्रधानमंत्री जी ने गुजरात के कच्छ के क्रीक क्षेत्र में लक्की नाला में सीमा सुरक्षा बल, सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई।
•2024- मोदी जी कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर शामिल होने के लिए लद्दाख के वॉर मेमोरियल पहुँचे व वहीं से शिंकुन ला सुरंग परियोजना का पहला विस्फोट किया।
•1999- कारगिल की लड़ाई के दौरान जब हमारे वीर जवान भारत माँ की रक्षा के लिए अपनी जान पर खेल रहे थे उस समय सैनिकों की हौसला अफ़्जाई के मोदी व हिमाचल के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल सीमा पर मौजूद थे।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ मोदी जी के सार्वजनिक जीवन में ऐसे कई अवसर आए जब वो भारतीय सेना के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़े रहे। सेना के सशक्तिकरण से लेकर आधुनिकीकरण के लिए मोदी जी सदा तत्पर रहे। आज भारत की सेना आधुनिक हथियारों से लैस है और देश रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो चुका है।
भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी एयरफोर्स है। हमारी वायुसेना के पास 1700 से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें सुखोई-30, राफेल, मिराज-2000 और तेजस जैसे एडवांस्ड फाइटर जेट शामिल हैं। एयरफोर्स के पास एयर डिफेंस सिस्टम, अर्ली वॉर्निंग सिस्टम और मिसाइल सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीकें भी हैं।
ब्रह्मोस, S-400, MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन, राफेल, रूड्रम और निर्भय मिसाइलें भारत की सुरक्षा को अभेद्य बनाती हैं। भारत सैन्य शक्ति, तकनीक, बजट और वैश्विक रैंकिंग में पाकिस्तान से स्पष्ट रूप से आगे है। सेना के प्रति मोदी जी आत्मीयता व विश्वास सबके लिए प्रेरक है”
What's Your Reaction?






