प्रदेश में सभी लोगों के गैर संचारी रोगों का पता लगाने के लिए एनसीडी पोर्टल पर किया जा रहा पंजीकरण 

एनसीडी फार्म पर अप्रैल से जुलाई तक पंजीकरण करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। वहीं, सीबीएसी फार्म भरने का जून तक का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। जिला शिमला की 8,27,409 जनसंख्या

Aug 7, 2023 - 15:45
 0  5
प्रदेश में सभी लोगों के गैर संचारी रोगों का पता लगाने के लिए एनसीडी पोर्टल पर किया जा रहा पंजीकरण 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    07-08-2023

प्रदेश में सभी लोगों के गैर संचारी रोगों का पता लगाने के लिए एनसीडी पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोगों के हृदय संबंधी रोग (सीवीडी), मधुमेह, कैंसर, सांस, तपेदिक (टीबी), कुष्ठ रोग का शीघ्र पता लगाने के लिए स्वास्थ्य निरीक्षण किया जाएगा। 

सीबीएसी (कम्यूनिटी बेस्ड असेस्मेंट) में जुलाई के अंत तक जिला हमीरपुर मेंं पंजीकरण किया गया है। सीबीएसी का मतलब समुदाय आधारित मूल्यांकन चेकलिस्ट है। एनसीडी पोर्टल पर सभी लोगों को पंजीकृत किया जाएगा, जबकि सीबीएसी फार्म 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का भरा जाएगा।

एनसीडी फार्म पर अप्रैल से जुलाई तक पंजीकरण करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। वहीं, सीबीएसी फार्म भरने का जून तक का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। जिला शिमला की 8,27,409 जनसंख्या है। जुलाई तक 4,13,705 लोगों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया और 36,179 का पंजीकरण कर लिया गया है जो नौ फीसदी है। 

एनसीडी पोर्टल पर सबका पंजीकरण किया जा रहा है तथा 30 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का एनसीडी पोर्टल पर सीबीएसी फार्म भी भरा जा रहा है। इसके बाद सभी का बीपी, शूगर, कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि का चेकअप किया जाएगा। -डॉ. आरके अग्निहोत्री, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला हमीरपुर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow