प्रदेश विश्वविद्यालय ने इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिताओं और युवा महोत्सव की तिथियां की तय
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिताओं और युवा महोत्सव की तिथियां तय कर दी हैं। विवि के शारीरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम निदेशालय की ओर से संचालित की गई आम सभा में काउंसिल की नई कार्यकारिणी का चुनाव

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-09-2025
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिताओं और युवा महोत्सव की तिथियां तय कर दी हैं। विवि के शारीरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम निदेशालय की ओर से संचालित की गई आम सभा में काउंसिल की नई कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया। जारी कैलेंडर के अनुसार इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिताएं 24 सितंबर से शुरू होंगी।
कबड्डी मेन की प्रतियोगिता 24 से 27 सितंबर तक डिग्री कॉलेज नादौन, शूटिंग मेन और वुमन की स्पर्धा 29 से 30 सितंबर तक सीमा कॉलेज रोहड़ू, महिला एवं पुरुष की क्राॅस कंट्री संगड़ाह कॉलेज में 30 सितंबर, पुरुषों की कुश्ती स्पर्धा 3 और 4 अक्तूबर को दौलतपुर चौक, वॉलीबाल गौतम कॉलेज हमीरपुर में 7 से 9 अक्तूबर, जूडो महिला और पुरुष वर्ग सोलन कॉलेज में 8 और 9 अक्तूबर को होगी।
बैडमिंटन पुरुष वर्ग 13 से 15 अक्तूबर तक कोटशेरा, केनोइंग और क्याकिंग पुरुष और महिला वर्ग देहरी में 28 और 29 अक्तूबर, पुरुष वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिताएं चंबा में 28 से 31 अक्तूबर, पुरुष बॉक्सिंग 29 से 31 अक्तूबर तक नगरोटा बगवां, पुरुष वर्ग टेबल टेनिस सरस्वती नगर में 30 और 31 अक्तूबर, बास्केटबाल पुरुष वर्ग 4 से 6 नवंबर तक डीएवी कॉलेज कांगड़ा में होगी।
ताइक्वांडो महिला और पुरूष वर्ग 6 से 8 नवंबर तक आरकेएमवी शिमला, शतरंज महिला और पुरुष वर्ग 18 से 20 नवंबर तक संस्कृत कॉलेज नाहन, भारोत्तोलन महिला और पुरुष वर्ग 20 से 22 नवंबर तक अंब, एथलेटिक्स महिला, पुरुष वर्ग दो से चार दिसंबर तक बिलासपुर, हॉकी पुरुष और महिला वर्ग ऊना में 7 से 9 दिसंबर, हैंडबाल पुरुष वर्ग भोरंज में 9 से 11 दिसंबर, खो-खो पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता हमीरपुर में 25 से 27 फरवरी तक होगी।
What's Your Reaction?






