प्रो. प्रीति सक्सेना नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घंडल शिमला की नई कुलपति नियुक्त
प्रो. प्रीति सक्सेना को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घंडल (शिमला) का नया कुलपति बनाया गया है। उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली से कानून की डिग्री और कुमाऊं विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-10-2024
प्रो. प्रीति सक्सेना को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घंडल (शिमला) का नया कुलपति बनाया गया है। उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली से कानून की डिग्री और कुमाऊं विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री की है।
कानूनी शिक्षा में उनके व्यापक अनुभव में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ में उल्लेखनीय पद शामिल है। जहां वह 2013 से मानवाधिकार विभाग में प्रोफेसर और पोस्ट ग्रेजुएट लीगल स्टडीज सेंटर की निदेशक रहीं। इसके अलावा प्रो. सक्सेना ने 140 से अधिक छात्रों के एलएलएम शोध प्रबंधों की देखरेख की है।
What's Your Reaction?






