बैंक खाते आधार नम्बर से सीड न करवाने पर 14,275 छात्रों की रोकी गई छात्रवृत्ति 

शैक्षणिक सत्र 2022-2023 तथा 2023-24 की प्री-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 14,275 छात्रों को प्राप्त नहीं हुई है। बैंक खाते आधार नम्बर से सीड न करवाने पर छात्रों की यह छात्रवृत्ति रोकी गई है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने मामले पर जिला उपनिदेशकों को स्कूल प्रधानाचार्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर इस पर चर्चा करने व स्कूल प्रशासन को इन छात्रों के बैंक खातों को आधार नम्बर से सीड करवाने के बारे सहायता प्रदान करने को कहा

Jun 14, 2024 - 19:40
 0  11
बैंक खाते आधार नम्बर से सीड न करवाने पर 14,275 छात्रों की रोकी गई छात्रवृत्ति 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  14-06-2024
शैक्षणिक सत्र 2022-2023 तथा 2023-24 की प्री-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 14,275 छात्रों को प्राप्त नहीं हुई है। बैंक खाते आधार नम्बर से सीड न करवाने पर छात्रों की यह छात्रवृत्ति रोकी गई है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने मामले पर जिला उपनिदेशकों को स्कूल प्रधानाचार्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर इस पर चर्चा करने व स्कूल प्रशासन को इन छात्रों के बैंक खातों को आधार नम्बर से सीड करवाने के बारे सहायता प्रदान करने को कहा है , ताकि इन छात्रों को छात्रवृत्ति मिल सके। इस दौरान विभाग ने जिलों को छात्रों की सूची भी जारी की है। 
इन विद्यार्थियों के बैंक खाते को आधार के साथ सीड करने के लिए इनके अभिभावकों अथवा संरक्षकों से बात करने और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने को भी कहा गया है। इस दौरान विभाग ने विद्यार्थियों को उनके बचत बैंक खाते को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खोलने की भी सलाह दी है। विभाग की मानें तो इस बैंक के पास विशेष रूप से ग्रामीण, दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों में विशाल नेटवर्क क्षमता है तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा सभी खाते आधार सीड खोले जा रहे हैं। यह मामला विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ है। कई बार विभाग स्पष्ट कर चुका है कि छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए बैंक खाते को आधार से सीड करना अनिवार्य है। 
बैंक खाते को मात्र आधार से लिंक करने से छात्रवृत्ति प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकती है। अत: छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए बैंक खाते को एनपीसीआई से मैपिंग करवाना अनिवार्य है तथा यह प्रक्रिया संबंधित बैंक द्वारा की जाती है , जहां विद्यार्थी बैंक खाता खोला गया है। विद्यार्थी स्वयं अपने आधार को बैंक खाते के साथ सीड करने बारे यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर स्वयं सीडिंग की स्थिति की जांच कर सकते हैं। बावजूद इसके न छात्र और न ही शिक्षण संस्थान इसको लेकर गंभीर हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow