भैया दूज पर नोहराधार क्षेत्र के कमलेश्वर मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम 

भैया दूज का त्यौहार वैसे तो पूरे देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है , लेकिन यदि जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बात करते हैं तो इस क्षेत्र में प्रत्येक त्यौहार की अपनी अलग ही बानगी है। जिला सिरमौर के निहोग ग्राम में परंपरागत रीति रिवाज के साथ भैया दूज का त्यौहार मनाया गया

Oct 24, 2025 - 20:15
 0  19
भैया दूज पर नोहराधार क्षेत्र के कमलेश्वर मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम 
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार  24-10-2025
भैया दूज का त्यौहार वैसे तो पूरे देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है , लेकिन यदि जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बात करते हैं तो इस क्षेत्र में प्रत्येक त्यौहार की अपनी अलग ही बानगी है। जिला सिरमौर के निहोग ग्राम में परंपरागत रीति रिवाज के साथ भैया दूज का त्यौहार मनाया गया। 
क्षेत्र के शिक्षक डीआर शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में हजारों वर्षों से भैया दूज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस पर्व के दिन जहां कालेश्वर महाराज मंदिर में लोग क्षेत्र के सुख समृद्धि के कामना करते हैं। वहीं प्राचीन बूढ़ा नृत्य भी आकर्षण का केंद्र बनता है। उन्होंने कहा कि लोग बूढ़ा नृत्य के दौरान ढोलक , दमानु , नगाड़ा , बीन बाजे के साथ-साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों से नृत्य करते हैं। 
बूढ़ा नृत्य के दौरान लोग पारंपरिक वेशभूषा में नजर आते हैं , जो आकर्षण का केंद्र होते हैं। उन्होंने कहा कि निहोग क्षेत्र के 17 गांव के लोग भैया दूज के दिन मंदिर में जहां सुख समृद्धि की कामना करते हैं , वहीं भेंट भी देवता को अर्पित करते हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow