गुणवतायुक्त शिक्षा प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को मिले इसी के चलते सरकार ने नियुक्त किए हज़ारों शिक्षक : रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल उपमंडल के नंदपुर पंचायत में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने 33 लाख रूपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन और नंदपुर पंचायत के अंतर्गत ही बदियार में 22 लाख रूपये से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने नंदपुर पंचायत के निवासियों को बधाई दी और यह आशा व्यक्त की, कि इन दोनों भवनो के निर्माण से जन सामान्य को सुविधा होगी और पंचायत के प्रतिनिधियों को कार्य निष्पादन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि नंदपुर पंचायत के अंतर्गत मलोग पानसरी बदियार सड़क 7 करोड़ 50 लाख के वित्तपोषण हेतू नाबार्ड को स्वीकृति हेतू भेजा जायेगा
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल उपमंडल के नंदपुर पंचायत में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने 33 लाख रूपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन और नंदपुर पंचायत के अंतर्गत ही बदियार में 22 लाख रूपये से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने नंदपुर पंचायत के निवासियों को बधाई दी और यह आशा व्यक्त की, कि इन दोनों भवनो के निर्माण से जन सामान्य को सुविधा होगी और पंचायत के प्रतिनिधियों को कार्य निष्पादन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि नंदपुर पंचायत के अंतर्गत मलोग पानसरी बदियार सड़क 7 करोड़ 50 लाख के वित्तपोषण हेतू नाबार्ड को स्वीकृति हेतू भेजा जायेगा और इसका शीघ्र निर्माण शुरू किया जायेगा। रोहित ठाकुर ने कार्यक्रम में आये लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वर्त्तमान में जुब्बल नावर कोटखाई में सार्वगीण और बहु आयामी विकास कार्य हो रहे हैं, जिसके अंतर्गत शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, बागवानी और भवन निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार और विकास हो रहा है।
What's Your Reaction?