गुणवतायुक्त शिक्षा प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को मिले इसी के चलते सरकार ने नियुक्त किए हज़ारों शिक्षक : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल उपमंडल के नंदपुर पंचायत में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने 33 लाख रूपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन और नंदपुर पंचायत के अंतर्गत ही बदियार में 22 लाख रूपये से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने नंदपुर पंचायत के निवासियों को बधाई दी और यह आशा व्यक्त की, कि इन दोनों भवनो के निर्माण से जन सामान्य को सुविधा होगी और पंचायत के प्रतिनिधियों को कार्य निष्पादन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि नंदपुर पंचायत के अंतर्गत मलोग पानसरी बदियार सड़क 7 करोड़ 50 लाख के वित्तपोषण हेतू नाबार्ड को स्वीकृति हेतू भेजा जायेगा

Oct 24, 2025 - 19:52
Oct 24, 2025 - 19:59
 0  7
गुणवतायुक्त शिक्षा प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को मिले इसी के चलते सरकार ने नियुक्त किए हज़ारों शिक्षक : रोहित ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  24-10-2025

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल उपमंडल के नंदपुर पंचायत में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने 33 लाख रूपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन और नंदपुर पंचायत के अंतर्गत ही बदियार में 22 लाख रूपये से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने नंदपुर पंचायत के निवासियों को बधाई दी और यह आशा व्यक्त की, कि इन दोनों भवनो के निर्माण से जन सामान्य को सुविधा होगी और पंचायत के प्रतिनिधियों को कार्य निष्पादन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि नंदपुर पंचायत के अंतर्गत मलोग पानसरी बदियार सड़क 7 करोड़ 50 लाख के वित्तपोषण हेतू नाबार्ड को स्वीकृति हेतू भेजा जायेगा और इसका शीघ्र निर्माण शुरू किया जायेगा। रोहित ठाकुर ने कार्यक्रम में आये लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वर्त्तमान में जुब्बल नावर कोटखाई में सार्वगीण और बहु आयामी विकास कार्य हो रहे हैं, जिसके अंतर्गत शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, बागवानी और भवन निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार और विकास हो रहा है। 
जहाँ एक ओर पहाड़ी क्षेत्र में संपर्क सुविधाएं सुनिश्चित करवाने एवं बागवानी उत्पादों को बाजार तक पहुँचाने के उदेश्य से सर्वाधिक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, वहीँ दूसरी ओर शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को  बेहतर सुविधाएं प्रदान करवाई जा रही है। गुणवतायुक्त शिक्षा प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को मिले इस दृष्टिकोण से भी वर्तमान सरकार ने हज़ारों की संख्या में शिक्षकों के पदों को भरा है जिससे बच्चों को स्तरीय शिक्षा घर द्वारा पर ही उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में दो नये केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसमें से एक उनके अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोटखाई में खोला जायेगा जो एक बड़ी उपलब्धि है। इसके अतिरिक्त जुब्बल के डकैढ़ गाँव में 17 करोड़ रूपये की लागत से शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बनने जा रहा है जो इस क्षेत्र का एक बड़ा और महत्वपूर्ण संस्थान होगा। 
रोहित ठाकुर ने बताया कि पेयजल एक मौलिक आवश्यकता है और बदलती मौसम की परिस्थितियों के कारण पेयजल एक गंभीर चुनौती बन सकता है। इसी के दृष्टिगत पब्बर नदी से एक बड़ी उठाऊ पेयजल योजना निर्माणाधीन है जिसके निर्माण में 38 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हैं और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग में जुब्बल मण्डल के अंतर्गत 55 करोड़ रूपये से बिजली व्यवस्था को दुरुस्त और सुदृढ़ करने के का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथटा, स्थानीय प्रधान सुमन ठाकुर, बीडीसी सदस्य समीला जीकटा, बीडीओ जुब्बल करण ठाकुर, एसएचओ जुब्बल चेतन चौहान एवं अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow