राजकीय महाविद्यालय पझोता में मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय पझोता (सिरमौर) की महिला सशक्तिकरण इकाई द्वारा 26 सितंबर 2024 को मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया
यंगवार्ता न्यूज़ - पझोता 28-09-2024
राजकीय महाविद्यालय पझोता (सिरमौर) की महिला सशक्तिकरण इकाई द्वारा 26 सितंबर 2024 को मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शिवानी शर्मा इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही।
असिस्टेंट प्रोफेसर आशा रानी (संयोजक महिला सशक्तिकरण इकाई) ने मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया। उन्होंने बताया शिक्षा महिलाओं को बेहतर विकल्प चुनने का अधिकार देती है। शिक्षा महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करती है। विद्यार्थियों को महिला सशक्तिकरण में शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया।
असिस्टेंट प्रोफेसर सौरभ ठाकुर व असिस्टेंट प्रोफेसर अनिकेत शर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई निभाई। रंगोली प्रतियोगिता में पायल प्रथम स्थान पर,काजल द्वितीय तथा श्रुति तृतीय स्थान पर रही । मेहंदी प्रतियोगिता में पायल प्रथम, साक्षी द्वितीय तथा गुंजन ठाकुर तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथी ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
What's Your Reaction?