शिमला में जल्द हटाए जाएंगे ख़तरा बन चुके पेड़ : हरीश जनारथा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-08-2025
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से बड़ा नुक़सान हो रहा है. शिमला में भी भूस्खलन और पेड़ गिरने की वजह से कई जगह नुक़सान रिपोर्ट किए गए हैं. इस बीच शिमला के विधायक हरीश जनारथा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मुलाक़ात कर ख़तरनाक बन चुके पेड़ों को जल्द काटने की अनुमति देने के संबंध में बात की।
मुख्यमंत्री ने जिला शिमला उपायुक्त को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि वे ख़ुद भी ग्राउंड ज़ीरो पर जाकर लोगों की परेशानी का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही ख़तरनाक पेड़ों को भी हटाने के लिए सख़्त निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि आपदा के इस दौर में हरे-भरे पेड़ों को काटने के लिए अनुमति न मांगें. विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से सभी ज़िलों के उपायुक्तों को इस तरह के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिमला में भी ऐसे ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं। ख़तरनाक पेड़ों को काटने की अनुमति हासिल करना भी जटिल प्रक्रिया है, लेकिन संबंधित उपमंडलाधिकारी ख़तरनाक पेड़ों को काटने की अनुमति दे सकते हैं।
What's Your Reaction?






